1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बेटियोंं की काबिलियत पर तगड़ा संदेश देते आमिर खान

१ मार्च २०१७

एक नये टीवी विज्ञापन में जाने माने अभिनेता आमिर खान बेटा-बेटी में अंतर करने वालों को एक सशक्त संदेश देते नजर आ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2YTBq
Indien Bollywood Schauspieler Aamir Khan in Mumbai
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिर से एक नये टीवी विज्ञापन में दिख हैं. अपनी सुपरहिट फिल्म 'दंगल' जैसे ही अवतार में दिख रहे आमिर एक बार फिर अलग अंदाज में जताते नजर आ रहे हैं, "ये छोरी है."

एक मिठाई की दुकान चलाने वाले दुकानदार गुरदीप सिंह की भूमिका में आमिर ने अपनी दुकान का नाम रखा है 'गुरदीप सिंह एंड डॉटर्स.' भारतीय बाजारों की दुकानों के नाम में अक्सर 'फलां फलां एंड सन्स' लिखा दिखना आम है. लेकिन बेटियों के नाम पर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की छोटी सी लेकिन सशक्त पहल करने के कारण यह विज्ञापन नए प्रगतिशील उपायों का रास्ता दिखा रहा है.

आमिर की पिछली फिल्म दंगल ने भी भारत में महिलाओं से जुड़े कई तरह के स्टीरियोटाइप तोड़ने का काम किया है. सामाजिक संदेशों से आमिर खान का पुराना नाता रहा है. वे टेलिविजन पर ऐसा एक सुपरहिट शो 'सत्यमेव जयते' भी कर चुके हैं. इसके अलावा नर्मदा बचाओ आंदोलन में भी आमिर ने अपनी आवाज बुलंद की थी.

आरपी/एके