1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेकहम भी इंग्लैंड टीम को कोचिंग देंगे

१५ मई २०१०

इंग्लैंड फ़ुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम नई भूमिका के लिए तैयार हैं. बेकहम को कोच फ़ैबियो कपैलो ने कोचिंग स्टाफ़ में शामिल होने की पेशकश की. न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ बेकहम उसे स्वीकार करने को तैयार.

https://p.dw.com/p/NObV
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ़्रीका में वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल शुरू होने में ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं और उससे ठीक पहले बेकहम ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के कोच के प्रस्ताव को स्वीकार करने के इच्छुक हैं.

David Beckham AC Mailand Verletzung 14. März 2010
तस्वीर: AP

मार्च में एसी मिलान के लिए खेलते हुए बेकहम को चोट लग गई थी जिसके चलते वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल में उनका खेलना नामुमक़िन था. लेकिन कोच फ़ैबियो कपैलो चाहते हैं कि इंग्लैंड फ़ुटबॉल टीम के पूर्व मिडफ़ील्डर मैदान के बाहर से ही अपनी टीम के हाथ मज़बूत करें.

कपैलो और उनके सहयोगी फ़्रांको बाल्दिनी बेकहम को जो ज़िम्मेदारी देना चाह रहे हैं उसके अनुसार बेकहम मैनेजर और खिलाड़ियों के बीच पुल का काम करेंगे और साथ ही उन्हें ट्रेनिंग में मदद भी करेंगे.

शुक्रवार को ज़्यूरिख में इंग्लैंड ने 2018 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की और उस दौरान बेकहम ने आशा जताई कि वह चोट से इतना तो उबर चुके हैं कि वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ़्रीका जा सकें.

"मैंने मैनेजर और फ़्रांको बाल्दिनी से बात की है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि मुझे टीम और खिलाड़ियों के लिए एक भूमिका निभानी है. अभी सारी बातों पर विचार नहीं हुआ है लेकिन मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि फ़ैबियो कपैलो भी सोचते हैं कि मैं किसी काम आ सकता हूं. मुझे आशा है कि मैं टीम के साथ जा सकूंगा लेकिन मुझे देखना है कि मेरी चोट ठीक हो रही है या नहीं."

David Beckham im Spiel gegen Hamburg
तस्वीर: AP

मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी रह चुके बेकहम पहले आशंकित थे कि इंग्लैंड कैंप में उनकी मौजूदगी से भटकाव पैदा हो सकता है. लेकिन कपैलो और बाल्दिनी ने बेकहम को आश्वस्त करने का प्रयास किया है कि बेकहम की मौजूदगी वर्ल्ड कप जीतने में मददगार साबित हो सकती है.

इंग्लैंड की टीम प्री वर्ल्ड कप ट्रेनिंग के लिए पहले ऑस्ट्रिया जाएगी और वहां बेकहम नहीं जाएंगे. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि दक्षिण अफ़्रीका के लिए वह 2 जून को रवाना होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा