1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेकहम के घर आ रहा है चौथा बच्चा

१० जनवरी २०११

फुटबॉल के सुपर स्टार और ब्रिटेन के सदाबहार मिडफील्डर डेविड बेकहम जल्द ही चौथे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम की प्रवक्ता ने इस बात का एलान किया. बेकहम दंपति के तीन बेटे पहले से हैं.

https://p.dw.com/p/zvaV
तस्वीर: picture-alliance/dpa

विक्टोरिया बेकहम की प्रवक्ता जो मिलोय ने बताया, "डेविड और विक्टोरिया बेकहम इस बात को बताते हुए बेहद खुश हैं कि आने वाली गर्मियों में उनका चौथा बच्चा पैदा होने वाला है. ब्रुकलिन, रोमियो और क्रूज अपने भाई या बहन के आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं."

डेविड और विक्टोरिया की शादी 1999 में हुई और उनके तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा ब्रुकलिन 11 साल का, दूसरा रोमियो आठ साल का और तीसरा क्रूज पांच साल का है. मिलोय ने कहा कि इससे ज्यादा जानकारी उनके पास नहीं है.

डेविड बेकहम कभी इंग्लैंड के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की जान हुआ करते थे. लेकिन इन दिनों वह अमेरिकी क्लब लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में चर्चा चली थी कि वह इंग्लैंड के टोटेनहम क्लब में वापसी कर सकते हैं लेकिन इस बात का खंडन हो चुका है. डेविड बेकहम हालांकि क्लब को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हैं.

Beckham
पत्नी विक्टोरिया के साथ बेकहमतस्वीर: AP

विक्टोरिया बेकहम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चौथे बच्चे के बारे में सोच रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की कम ही संभावना है कि उनकी बेटी होगी. उन्होंने वॉग पत्रिका से कहा, "हो सकता है कि एक दिन एक और बेबी आए. लेकिन एक लड़की होने की उम्मीद बहुत कम है."

बेकहम की मुलाकात 1990 के दशक में अपने से एक साल बड़ी विक्टोरिया एडम्स से हुई. विक्टोरिया लड़कियों के संगीत बैंड स्पाइस गर्ल की सबसे चर्चित सदस्य हुआ करती थीं. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों का एक बेटा भी हुआ. इसके कुछ दिनों बाद जुलाई, 1999 में उन्होंने शादी कर ली.

बाद में बेकहम और विक्टोरिया के रिश्तों में खटास भी आई और मीडिया में ऐसी रिपोर्टें भी आईं कि डेविड बेकहम का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है. हालांकि बेकहम ने हमेशा ऐसी खबरों का खंडन किया. अमेरिका की एक पत्रिका ने रिपोर्ट दी थी कि बेकहम का एक कॉल गर्ल से भी रिश्ता था. बेकहम ने इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताते हुए पत्रिका के खिलाफ केस किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह