1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेकहम का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म?

१२ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के कगार पर है. इंग्लैंड के कोच फाबियो कापेलो ने कह दिया है कि अब वह डेविड को अपनी योजनाओं में नहीं गिन रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Oizd
बेकहम के अलविदा कहने का वक्ततस्वीर: AP

कापेलो ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के लिए नौजवान खिलाड़ी चाहिए और 35 साल के बेकहम उनकी योजनाओं में फिट नहीं बैठते. अगर ऐसा वाकई होता है तो वेंबले स्टेडियम में इंग्लैंड के पू्र्व कप्तान बेकहम इस साल अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं.

बुधवार को एक दोस्ताना मैच में इंग्लैंड ने हंगरी को 2-1 से हराया. इसके बाद कापेलो ने कहा, "शुक्रिया डेविड." मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कापेलो ने कहा कि बेकहम के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं लेकिन उन्होंने अभी बेकहम को अपने फैसले के बारे में सीधे नहीं बताया है. उन्होंने कहा, "अभी मैंने उन्हें नहीं बताया है, लेकिन मैं बता दूंगा." उन्होंने कहा कि अब नए नौजवान खिलाड़ी चाहिए.

बेकहम के करियर के अंत की लगभग घोषणा करते हुए कापेलो ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि बेकहम वेंबले में अगले दोस्ताना मुकाबले में अपना आखिरी मैच खेलेंगे और दर्शकों को अलविदा कहेंगे." यह मुकाबला नवंबर में फ्रांस के खिलाफ हो सकता है.

David Beckham Flash-Galerie
बेकहम कहते हैं कि कभी संन्यास नहीं लेंगे, चाहे कोई टीम में ले या न लेतस्वीर: AP

जब कापेलो पूछा गया कि क्या वह अगले महीने शुरू हो रहे यूरो कप 2012 के क्वॉलिफायर के लिए भी बेकहम के नाम पर विचार नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा, "नहीं नहीं. हमें इसे बदलना होगा. डेविड एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह बहुत अहम रहे हैं. लेकिन हमें भविष्य के लिए नए खिलाड़ी चाहिए."

बेकहम ने 1996 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर माल्दोवा के खिलाफ शुरू किया. उन्होंने 115 मैच खेले हैं. पूर्व गोलकीपर पीटर शिल्टन (125) के बाद वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. पिछली बार वह वेंबले में ही बेलारूस के खिलाफ साल 2009 के अक्टूबर में मैदान पर नजर आए. इंग्लैंड के लिए तीन वर्ल्ड कप खेलने वाले बेकहम 2010 का साउथ अफ्रीका में हुआ वर्ल्ड कप चोट के कारण नहीं खेल पाए.

बेकहम हमेशा कहते रहे हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना नहीं छोड़ेंगे. कापेलो के बयान से कुछ ही देर पहले उन्होंने लॉस एंजलिस में कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं संन्यास नहीं लूंगा. मैं एक मैच के लिए चुना जाऊं या दस मैचों के लिए, या फिर ना चुना जाऊं. मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार