1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में माइंत्स फिलहाल टॉप टीम

२५ अक्टूबर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में माइंत्स की टीम ने 1-0 से बायर्न लेवरकूजेन को हराया. डॉर्टमुंड की किस्मत कुछ अच्छी नहीं रही. हॉफेनहाइम से 1-1 की ड्रॉ के बाद टीम दूसरे स्थान पर है.

https://p.dw.com/p/Pmep
गोल की खुशीतस्वीर: AP

लेवरकूजेन में चल रहे मैच के दौरान मेजबान टीम के एरिन देर्दियोक 21वें मिनट में ही गोल दागने चल दिए. लेकिन तीन मिनट बाद ही माइंत्स के आडाम शालाई ने आक्रमक खेल दिखाना शुरू कर दिया. टीम को अपनी कोशिशों का नतीजा हालांकि 70वें मिनट पर ही देखने को मिला, जब श्यूएरले और इवानशित्स ने शानदार खेल दिखाया. इवानशित्स के पास को दाएं कोने से पकड़कर श्यूएरले ने आसानी से गेंद गोलपोस्ट के पार पहुंचा दी. बुंडेस्लीगा के अगले सीजन से श्यूएरले लेवरकूजेन के लिए खेलना शुरू करेंगे. इतने शानदार प्रदर्शन के बाद माइंत्स को उनकी गैरमौजूदगी खल सकती है.

एक स्थान नीचे डॉर्टमुंड

डॉर्टमुंड और हॉफेनहाइम के बीच खेल में नौवें मिनट में हॉफेनहाइम के डेंबा बा ने गोल दागा. खेल में स्कोर को सुधारने का एक मौका डॉर्टमुंड को तब मिला, जब हॉफेनहाइम के इसाक फोरसा की गलती से टीम को पनैल्टी शूट दिया गया. लेकिन डॉर्टमुंड के लिए शूट कर रहे नूरी शाहीन का पहला किक नहीं माना गया, क्योंकि उन्होंने लाइन कुछ ज्यादा ही जल्दी पार कर ली. दूसरे शूट में हॉफेनहाइम के टॉम श्चार्क ने गेंदे रोक दी. 74 मिनट पर, लेकिन डॉर्टमुंड के दा सिलवा ने गेंद को नेट के पार करा ही दिया और मैच ड्रॉ हो गया. ड्रॉ की वजह से टीम ने पहला स्थान तो खो दिया लेकिन हाफ टाइम के बाद प्रदर्शन से कोच युएरगेन क्लॉप बहुत ही खुश थे.

कौन कितने पानी में

बोरुसिया डॉर्टमुंड को पछाड़कर माइंत्स टीम अब बुंडेस्लीगा अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसे कुल आठ मैचों से 24 अंक मिले हैं.डॉर्टमुंड के पास 22 और हनोवर की टीम 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हॉफेनहाइम, लेवरकूजेन, फ्राइबर्ग और हैम्बुर्ग के पास 15 अंक हैं. पूर्व चैंपियन बायर्न म्यूनिख अंक तालिका में काफी पीछे 12वें स्थान पर फंसी है.

उधर श्टुटगार्ट की टीम अंक तालिका में सांक्ट पाउली को हराकर कुछ आगे निकली है. रविवार के मैचों से कोलोन की टीम और पीछे हो गई है. कोच ज्वोनीमीर सोलदो को टीम से बाहर कर दिया गया है और अंडर-23 के कोच फ्रांक शेफर को टीम की जिम्मेदारी दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें