1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीपी प्रमुख के इस्तीफे पर अटकलें

२६ जुलाई २०१०

ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी का कहना है कि मुख्य कार्यकारी टोनी हेवार्ड को बदलने पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है जबकि इस्तीफे के लिए हेवार्ड को 1 करोड़ 85 लाख डॉलर दिए जाने की खबर पर विवाद भड़क गया है.

https://p.dw.com/p/OUgZ
तस्वीर: AP

लंदन स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए बयान में बीपी ने कहा है कि बीपी प्रबंधन में संभावित परिवर्तन या मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव से संबंधित खर्च पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा से एक दिन पहले सोमवार शाम बोर्ड की बैठक होगी.

अटकलें लगाई जा रही है कि बोर्ड की बैठक में हेवार्ड को हटाने का फैसला लिया जाएगा. फाइनैंशियल टाइम्स का कहना है कि हेवार्ड को हटाया भी जाता है तो वे और दो महीने अपने पद पर रहेंगे.

रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि हेवार्ड को बदला जाना निश्चित है. उनके स्थान पर अमेरिका के बॉब डडली को नया प्रमुख बनाया जाएगा जो इस समय मेक्सिको की खाड़ी में सफाई अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं. वहां तेल निकासी संयंत्र में हुई दुर्घटना में 11 लोग मारे गए थे और लाखों टन तेल समुद्र में बह गया है.

हेवार्ड को पद छोड़ने के बाद मुआवजे और पेंशन पैकेज के रूप मे लगभग सवा करोड़ पाउंड दिए जाने की खबर है. यह राशि एक साल के वेतन और पेंशन गांरटी के बराबर है.

तेल रिसाव से पैदा हुए संकट से निबटने में हेवार्ड की लापरवाही के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अमेरिकी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है. एक समय पूरा मामला ब्रिटिश अमेरिकी संबंधों को भी प्रभावित कर रहा था. "मैं अपनी जिंदगी वापस चाहूंगा जैसे बयानों और रिसाव संकट के दौरान पाल नौका रेस में भाग लेने से अमेरिका में आक्रोश और बढ़ा था."

ग्यारह दिन पहले एक विशालकाय टोप लगाकर रिसाव को रोका जा सका है, लेकिन विस्फोट के बाद से 40 लाख बैरल तेल समुद्र में बह गया है और अमेरिका के पांच प्रांतो के तट को गंदा कर दिया है. इससे इलाके में पर्यटन, मछली उद्योग और तेल उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम