1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीपी पर बढ़ता दबाव

२४ मई २०१०

तेल के रिसाव को रोकने में विफल होने और रिसाव के कारण हो रहे भारी नुकसान के चलते तेल कंपनी बीपी सवालों के कठघरे में आ गई है. खासकर अमेरिकी सरकार ने बीपी को काफी खरी खोटी सुनाई है.

https://p.dw.com/p/NVoQ
तस्वीर: AP

मेक्सिको की खाड़ी में भयंकर तेल रिसाव पर काबू पाने में तेल कंपनी बीपी अब तक नाकाम रही है जिसके कारण अमेरिकी सरकार काफी चिंतित है. अमेरिका के गृह मंत्री केन सालाज़ार ने बीपी पर भड़कते हुए कहा, " अगर हमें पता चला की बीपी अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रही है तो हम उन्हें इस मामले में आगे बढ़ने ही नहीं देंगे. "

सालाज़ार ने कहा कि बीपी के लिए इस रिसाव पर काबू पाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. "क्या मुझे विश्वास है कि बीपी यह कर दिखाएगी? नहीं, बिल्कुल नहीं." उन्होने कहा कि बीपी सिर्फ समय पर समय ले रही हैं लेकिन अब तक कुछ सकारात्मक दिखाई नहीं दे रहा है.

सालाज़ार का यह तर्क तब आया जब विश्व भर में राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिक्रियाओं की आलोचना की जा रही है. लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिन्दल ने कहा, " हमें जल्द से जल्द इस रिसाव से निपटना होगा क्योंकि यह रिसाव धीरे धीरे कई तटीय आर्द्रभूमियों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब कदम आगे बढा़ने का समय है और मामला अपने हाथ में लेने का वक्त है"

वहीं 20 अप्रैल को हुए विस्फोट के बाद से अब तक समुद्र में तेल का रिसाव जारी है. इस रिसाव से समुद्री जीवों और पशु-पक्षियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है. तटीय प्लेकमाइन्स के अध्यक्ष, बिली नन्गेसर बताते हैं कि द्वीप के कई पक्षी तेल से लथपथ होकर अपने घोसलों तक पहुंचे हैं. इन पक्षियों के साथ तो कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन कम से कम बचे हुए पक्षियों को इस ख़तरे से दूर रखा जा सकता है.

प्लेकमाइन्स इलाक़े के आस पास के अधिकारियो और स्थानीय निवासियों का मानना है कि तटरक्षक अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. तेल की चपेट में आए पक्षी अभयारण्य को बचाने के लिए यहां के निवासी और अधिकारी अपनी नाव लेकर पानी में सुरक्षा कड़ियां डालने का ज़िम्मा उठा रहे हैं. तटरक्षक एडमिरल, मैरी लैंड्री इस बात से सहमत हैं कि बीपी इस आपदा से निपटने में काफी पीछे रह गई है. उनके मुताबिक, " लेकिन अब हम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और वह उस पर अमल भी कर रहे हैं."

समुद्र में तेल का रिसाव किस मात्रा में हो रहा है, यह भी एक विवाद का विषय बन कर सामने आ रहा है. बीपी की मानें तो प्रतिदिन 5,000 बैरल तेल पानी में रिस रहा है. दूसरी ओर स्वतंत्र विशेषज्ञों का मानना है कि हर रोज़ लगभग 120,000 बैरल तेल का रिसाव हो रहा है. इस भीषण आपदा में अब तक मैक्सिको की खाड़ी में 60 लाख गैलन तेल रिस चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/श्रेया कथुरिया

संपादन: उ भट्टाचार्य