1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी ने जेडीयू को संयम का पाठ पढ़ाया

१३ जून २०१०

बीजेपी ने जेडीयू से कहा है कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेगी. मोदी के साथ विज्ञापन में दिखने बौखलाए नीतीश कुमार के डिनर रद्द कर देने के बाद बीजेपी की यह पहली प्रतिक्रिया है.

https://p.dw.com/p/Npgc
तस्वीर: AP

बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में आए तनाव के बारे में पूछे गए सवाल का बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कुछ यूं जवाब दिया. "हम समझदारी से काम ले रहे हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. बीजेपी एक पुरानी पार्टी है जिसका नेतृत्व बहुत समझदार औऱ परिपक्व लोगों के हाथ में है. हमारे लिए आत्मसम्मान सबसे ऊपर है और इसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे."

रूडी ने नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और कहा "मोदी एक सफल मुख्यमंत्री है और जिस तरह से राज्य का प्रशासन चला रहे हैं उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. उनके कुछ समर्थकों ने अति त्साह में उनका कद बढ़ाने के लिए ये विज्ञापन छपवा दिया. हालांकि इसमें भी सच्ची बात कही गई है." रूडी ने इस बात की जानकारी होने से इंकार किया कि बीजेपी में कुछ लोग नीतीश कुमार के रुख़ से खफा हैं.

Ministerpräsident des indischen Bundesstaaes Gujarat Narendra Modi mit Bihar Nitiksh Kumar
मोदी के साथ दिखने पर विवादतस्वीर: UNI

ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी विवाद खत्म होने की बात कही है. शरद यादव ने कहा है कि बीजेपी के मुताबिक तस्वीर विज्ञापन एजेंसी ने छापी थी और इस पर यकीन ना करने की कोई वजह नहीं है.

दोनों पार्टियों के रिश्ते में दरार की बात तब उठी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ डिनर एक विज्ञापन देखने के बाद रद्द कर दिया. विज्ञापन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़े नीतीश कुमार दिखाए गए. ये विज्ञापन अखबारों में छपा. नीतीश ने इस तस्वीर पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया जताई. इतना ही नहीं विज्ञापन छापने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही.

पटना में विज्ञापन छापने वाली एजेंसी एक्सप्रेशन के दफ़्तर पर पुलिस ने छापा मारा औऱ तलाशी ली. पुलिस ने यहां से विज्ञापन से जुड़े कुछ ईमेल औऱ पीडीएफ फाइल भी जब्त कर ली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एन रंजन

संपादन: एस गौड़