1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार विधानसभा में हंगामा, 67 विधायक निलंबित

२१ जुलाई २०१०

बिहार विधानसभा में विधायकों का उत्पात. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध कर रहे विपक्षी विधायकों ने स्पीकर की ओर जूते चप्पल फेंके. स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने 67 विधायकों को निलंबित किया. इनमें बिहार आरजेडी के अध्यक्ष भी.

https://p.dw.com/p/OQZu
इस्तीफे की मांग में हंगामातस्वीर: UNI

राज्य में वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध कर रहे विपक्षी विधायकों ने पहले डेस्क और कुर्सियां उलटनी शुरू की. इसके बाद जनता के नुमाइंदों ने सदन में लगे माइक्रोफोन तोड़ने शुरू किए. फिर आरजेडी के विधायक स्पीकर उदय नारायण चौधरी की तरफ जूते चप्पल फेंकने लगे.

बार बार विधायकों से शांत रहने की सारी अपीलें बेकार साबित हुई. विरोध का अमर्यादित तरीका झेलने के बाद स्पीकर भी गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने 67 विधायकों को तुरंत सदन से निलंबित कर दिया. इनमें बिहार आरजेडी के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी और विधानसभा में आरजेडी के उपनेता शकील अहमद खान भी शामिल हैं.

विधायकों को हुड़दगी व्यवहार के चलते निलंबित किया गया है. निलंबन का प्रस्ताव विधानसभा मामलों के प्रभावी बृजेंद्र कुमार यादव लेकर आए. हुड़दंगियों के विरोध के बावजूद प्रस्ताव को मौखिक सहमित से पास कर दिया गया.

दरअसल मंगलवार को ये विपक्षी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे. केंद्रीय महालेखा निरीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट में बिहार में हो रही वित्तीय गड़बड़ियों का ब्यौरा जारी किया गया है. इन आरोपों के बाद पटना हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम