1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिल्ली को बचाने के चक्कर में फंसे स्वान

१९ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के क्रिकेटर ग्रेम स्वान को हाल में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जब अदालत में उनकी पेशी तो स्वान ने बताया कि वह तो अपनी फंसी हुई बिल्ली को बचाने के लिए पेचकस खरीदने बाहर निकले थे.

https://p.dw.com/p/Or3F
बुरे फंसे स्वानतस्वीर: AP

नॉटिंघमशायर के ऑफ स्पिनर स्वान को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का तीसरा सबसे अच्छा गेंदबाज समझा जाता है. उन्हें 12 अप्रैल को मध्य इंग्लैंड में नॉटिंघम में उनके घर के पास पुलिस ने रोका. मजिस्ट्रेट की अदालत में स्वान ने बताया कि दोस्तों के साथ पार्टी कर जब वह रात को घर लौटे तो पता चला कि घर में एक जगह उनकी बिल्ली फंसी हुई है. इसके बाद वह सफेद रंग की अपनी पोर्शे साइन गाड़ी में एक सुपर मार्केट की तरफ निकल पड़े ताकि उसे निकालने के लिए कोई पेचकस जैसी चीज खरीद सकें.

पुलिस कॉन्सटेबल स्वीवन डेनिस ने बताया कि उन्होंने सुबह के तीन बजे के आसपास स्वान को रोका क्योंकि वे एक ऐसे इलाके में लग्जरी कार दौड़ाए जा रहे थे जहां अकसर चोरियां होती हैं. उन्होंने अदालत को बताया, "स्वान ने बताया कि वह उस शाम घर से बाहर थे. जब लौटे तो पता चला कि बिल्ली फ्लोरबोर्ड के नीचे फंसी है. फिर वह गाड़ी में सवार होकर सुपर मार्केट की तरफ गए."

सारी बातें अदालतें रखे जाने पर स्वीवन डेनिस ने माना, "शायद उन्हें ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए थी." स्वान के 100 मिलीलीटर खून में 83 मिलीग्राम एल्कोहल पाई गई है जबकि ब्रिटेन में कानूनी तौर पर 80 मिलीग्राम अल्कोहल मात्रा के साथ ही ड्राइविंग करने की अनुमित है.

ब्रिटेन में निश्चित मात्रा के नियम का उल्लंघन करने के लिए छह महीने की जेल और 5 हजार पाउंड तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही 12 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो जाता है.

स्वान ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से इनकार किया है. मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम