1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिना बिजली के चलने वाली वॉशिंग मशीन

ईशा भाटिया२३ दिसम्बर २०१५

टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन, घर में इनका होना जितना जरूरी है, उतनी ही इनके कारण बिजली की खपत भी बढ़ रही है. इसका उपाय है यह नई मशीन, जो बिना बिजली के चलती है.

https://p.dw.com/p/1HS3H
Symbolbild Hausarbeit Haushalt Wäsche waschen Waschmaschine
तस्वीर: Fotolia/lightpoet

हाथ से कपड़े धोना कोई आसान काम नहीं. इसमें खूब वक्त भी लगता है और मेहनत भी. इसीलिए वॉशिंग मशीन पिछले कुछ सालों में घर के जरूरी सामान का हिस्सा बन गयी है. वक्त के साथ साथ लोग ऑटोमैटिक मशीन को भी काफी पसंद करने लगे हैं. बस एक बार में सभी कपड़े और डिटरजेंट डाला, बटन दबाया और अपने काम पर निकल गए. मशीन खुद ही कपड़े धोने, खंगालने और सुखाने का काम संभाल लेती है. लेकिन इस सब में बिजली बहुत खर्च होती है.

अब जापान की एक कंपनी इसका समाधान ले कर आई है. ड्रूमी नाम की इस मशीन को आप अपने पैर से चला सकते हैं. वीडियो में देखिए कि कैसे छोटे से आकर की इस मशीन का कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि पांच से दस मिनट तक पैडल करना काफी है. मशीन के अंदर एक गेंद बनी है, जिसमें कपड़े घूमते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें पानी भी कम खर्च होता है और छोटी और हल्की होने के कारण आप इसे कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इसका दाम करीब ढाई सौ डॉलर यानि 17,000 रुपये है. फिलहाल इसे सिर्फ ऑनलाइन ही ऑर्डर किया जा सकता है.