1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी को पा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार

१५ सितम्बर २०१०

भारत में 57वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. पा में खास किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को बेहतरीन अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. थ्री इडियट्स को बेहतरीन लोकप्रिय हिंदी फिल्म चुना गया है.

https://p.dw.com/p/PCoT
बिग बी को पुरस्कारतस्वीर: AP

पा में बिग बी ने प्रिजोरिया के पीड़ित एक बच्चे का किरदार निभाया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बिग बी के पिता का किरदार निभाया है. वहीं लाहौर में अपनी भूमिका के लिए फारूक शेख को बेहतरीन सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

बंगाली फिल्म अबोहोमान में अभिनय के लिए अनन्या चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है. इसी फिल्म के लिए ऋतुपर्णो घोष ने बेहतरीन निर्देशक का पुरस्कार जीता है. महानगर फिल्म के लिए रूपम इस्माइल को सर्वश्रेष्ठ गायक और हाउसफुल के लिए निलंजना सरकार को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार दिया गया है.

Aamir Khan Bollywood Akteur
हिंदी की सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्मतस्वीर: AP

देवदास की कहानी को अनोखे अंदाज में पेश करने वाली फिल्म देव डी के लिए अमित त्रिवेदी ने बेहतरीन संगीत निर्देशक का पुस्कार पाया है. वहीं थ्री इडियट्स के लिए गीत "बहती हवा सा था वो" के लिए स्वानंद किरकिरे को सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया है. आमिर की इसी फिल्म ने हिंदी की लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया है.

सामाजिक विषयों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार इस बार दिल्ली 6 को दिया गया है. वहीं हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म पा चुनी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

सपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें