1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाली में फरार कैदियों की तलाश, एक भारतीय भी

२० जून २०१७

इंडोनेशिया के बाली द्वीप स्थित केरोबोकन जेल से चार कैदी फरार हो गये हैं. इन कैदियों में एक भारतीय भी शामिल है. पुलिस ने चारों कैदियों की तस्वीरें जारी की हैं और उन्हें तलाश रही है.

https://p.dw.com/p/2f07o
Indonesien Bali 4 ausländische Häftlinge ausgebrochen
तस्वीर: picture-alliance/AAP/P. Sinulingga

पुलिस प्रवक्ता सुग्रीवा ने कहा कि कैदी बाली से बाहर न भाग पायें इसलिए बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हमें अभी नहीं मालूम है कि वे कहां हैं लेकिन यह असंभव है कि वे देश से फरार हो गये हों.

जेल से भागे चार कैदियों में ऑस्ट्रेलिया. भारत, मलेशिया और बुल्गारिया के व्यक्ति शामिल हैं. इन पर मादक पदार्थों के कारोबार से संबंधित आपराधिक आरोप थे और वे 7 से 14 साल तक की सजा काट रहे थे. ट्रिब्यून बाली न्यूज वेबसाईट के मुताबिक जेल के गवर्नर टोनी नैनगोलन ने कहा कि जांचकर्ताओं को जेल से बाल्टी, तौलिया, जूते और एक पानी का जग मिला है, लेकिन खुदाई करने का कोई उपकरण नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि यह सुरंग 50 सेंटीमीटर लंबी और 70 सेंटीमीटर चौड़ी थी. यह एक सीमेंट के स्लैब से ढंकी हुयी थी. जेल प्रशासन को लगा था कि यह एक नाला है. ऐसा लगता है कि फरार कैदियों ने भागने की योजना बहुत सोच समझकर बनायी थी. इंडोनेशिया के कई दूसरे जेलों की तरह केरोबोकन में भी साल दर साल कैदियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है. पिछले हफ्ते, जांबी में बाढ़ आने से वहां की दीवार गिर गयी और 76 कैदी फरार हो गये थे.

एसएस/एमजे (डीपीए)