1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश में बहा न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच

२० अगस्त २०१०

त्रिकोणीय सीरीज के मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका. 44वें ओवर के बीच में ही मैच रुक गया और फिर खेल नहीं हो पाया.

https://p.dw.com/p/OsOQ
श्रीलंका के कप्तान के संगकारातस्वीर: AP

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. श्रीलंका ने 43.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हुई. इसके बाद कई घंटों तक अंपायरों ने बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन बारिश ने खेल को मौका नहीं दिया. आखिरकार मैच बेनतीजा खत्म हो गया और दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिए गए.

अब सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को भारत से अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा.

इससे पहले टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छी बैटिंग का मुजाहिरा किया. पहले गेंदबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहा. श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की. उसके ओपनर्स ने 56 रन की साझेदारी की. पहला विकेट 10वें ओवर में 56 के स्कोर पर गिरा जब थरंगा 12 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद दिलशान का साथ देने संगकारा आए, लेकिन दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं चली. जब टीम का स्कोर 75 रन था, तब स्टाइरिस ने दिलशान को बोल्ड कर दिया. दिलशान ने 44 रन की पारी खेली.

इसके बाद संगकारा और जयवर्धने ने टिक कर बैटिंग की. दोनों ने 56 रन की साझेदारी बनाई. 30वें ओवर में संगकारा को स्टाइरिस ने मैकुलम के हाथों कैच कराया. तब टीम का स्कोर था 131 रन. संगकारा 40 रन बनाकर आउट हुए.

यहां से जयवर्धने और एलपी सिल्वा ने तेजी से रन बनाए. 44वें ओवर में खेल रुकने के वक्त जयवर्धने 59 और सिल्वा 41 रन पर खेल रहे थे.

यह मैच गुरुवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसलिए मैच को शुक्रवार को कराया गया. मैच में दोनों टीमों ने अपने अपने पिछले मैचों की टीमों में तीन-तीन बदलाव किए. श्रीलंका की तरफ से सूरज रणदीव की जगह अजंता मेंडिस खेले. रणदीव सहवाग को जानबूझकर नो बॉल फेंकने की वजह से एक मैच का बैन झेल रहे हैं. इसके अलावा थिलन समरवीरा और गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो को भी बाहर बिठाया गया. उनकी जगह चमारा सिल्वा और आर हेराथ खेले.

न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्तिल, टिम साउदी और एंडी मैके को बाहर बिठाया. ग्रांट इलियट, पीटर इंग्राम और जैकब ओरम को टीम में जगह दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें