1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहुत बड़े झूठे हैं सलमान बटः रमीज राजा

५ सितम्बर २०१०

पूर्व क्रिकेट कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने स्पॉट फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट को झूठा बताया है. राजा ने बट की अपने बचाव की कोशिशों को भी एक बड़ा मजाक करार दिया है.

https://p.dw.com/p/P4eI
सलमान बटतस्वीर: AP

रमीज राजा ने मैच फिक्सिंग का खुलासा करने वाले अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड से कहा, "सलमान बट के दावे एक मजाक हैं. बड़ा मजाक. अगर आपको फंसाया गया है तो आप सामने आइए और कहिए कि मैंने ऐसा नहीं किया है और जो भी आरोप हों, मैं इसमें शामिल नहीं हूं."

राजा ने कहा कि सलमान ने ऐसा नहीं किया और वह दुनिया के सामने गलत साबित हुए हैं. रमीज कहते हैं, "मैं पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान के बयानों से बहुत निराश हूं."

राजा ने कहा कि अगर कोई मैच फिक्स होता है तो उसमें कप्तान की भूमिका तो होगी ही और अखबार ने जिस तरह के सबूत पेश किए हैं, उनके बाद सलमान बट अपनी बेगुनाही की बात नहीं कह सकते.

ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने दावा किया है सलमान बट और उनके दो साथी खिलाड़ियों ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए पैसे लिए. सलमान बट के होटल के कमरे से पैसे भी बरामद हुए हैं. हालांकि उनका कहना है कि ये पैसे उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए रखे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह भी माना है कि मजहर मजीद उनका एजेंट है, लेकिन वह उनके लिए स्पॉन्सरशिप का काम देखता है न कि मैच फिक्सिंग का.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें