1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्फ में ढंक गया यूरोप

२१ जनवरी २०१३

यूरोप के कई देश बर्फ की आगोश में हैं. भारी बर्फबारी से ब्रिटेन और फ्रांस जैसी देशों में हवाई सेवाएं चरमरा गई है. चौबीसों घंटे बर्फ साफ करने के बावजूद जिंदगी की रफ्तार हल्की पड़ चुकी है.

https://p.dw.com/p/17O3S
तस्वीर: Reuters

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट यूरोप का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. सामान्य दिनों में हर दिन 1,300 विमान यहां आते जाते हैं. लेकिन बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से सोमवार को इसे 10 फीसदी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इसने रविवार को ही अपनी सेवाएं एक चौथाई कम कर दी थीं. अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी स्थिति बदलने वाली नहीं.

रविवार को 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. एयरपोर्ट पर लगातार बर्फ हटाया जा रहा है. ताजा बर्फबारी ने हालात सुधरने नहीं दिए. ब्रिटेन में ट्रेन सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हीथ्रो ने सर्दी के दौरान कामकाज सामान्य रूप से करने के लिए पिछले तीन साल में उपकरणों पर साढ़े तीन करोड़ पाउंड खर्च किए हैं लेकिन उनका असर होता नहीं दिख रहा है. हवाई अड्डे के पास बर्फ साफ करने वाली 130 गाड़ियां हैं.

Wetter Schnee legt Verkehr lahm Flughafen 21. Januar 2013
तस्वीर: Reuters

लंदन के स्टैनस्टेड और गैटविक जैसे छोटे एयरपोर्टों का दावा है कि वह सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन वहां भी फ्लाइट लेट से चल रही हैं.

जर्मनी के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे की हालत भी ऐसी ही है. रविवार को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट को 445 फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं. इसके बाद रात में फिर बर्फ गिरने से सोमवार को 203 उड़ानें रद्द कर दी गईं. रनवे पर काफी फिसलन है. इसके अलावा उड़ान भरने से पहले हर रनवे की बर्फ को पूरी तरह हटाना और विमान की डी-आइसिंग करने में भी खासा वक्त लग रहा है.

Wetter Schnee legt Flugverkehr lahm 21. Januar 2013
तस्वीर: Reuters

बुरा हाल पेरिस के चार्ल्स द गॉल एयरपोर्ट का भी है. रविवार को पेरिस के दोनों एयरपोर्टों से 40 फीसदी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. लगातार गिरती बर्फ की वजह से रनवे पर बहुत फिसलन होने लगी है.

पेरिस में ट्रेनों का भी बुरा हाल है. साइन नदी के किनारे एक ट्रेन रास्ते में फंस गई, जिसमें 100 मुसाफिर सवार थे. उन्हें निकालने के लिए आपात सेवा की मदद लेनी पड़ी. ट्रेनें आम तौर पर 40 मिनट देर से चल रही हैं.

ओएसजे/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें