1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बनी एनीमेटिड रामायण

६ सितम्बर २०१०

एनीमेटिड फिल्म के जरिए कृष्ण, हनुमान और बाल गणेश ने बच्चों को खूब लुभाया. इस कामयाबी से गदगद फिल्म वालों ने अब रामायण का एनीमेशन तैयार किया है.

https://p.dw.com/p/P5H7
तस्वीर: AP

"रामायण द एपिक" नाम से बनी यह फिल्म अक्टूबर में दशहरा तक रिलीज भी हो जाएगी. "मंगल पांडे" और "रंग रसिया" जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले केतन देसाई इस फिल्म के निर्माता है. इसमें राम रावण युद्ध को प्रमुखता देकर बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाएगा.

फिल्म के मुखेय किरदारों में से राम को आवाज दी है मनोज वाजपेई ने जबकि सीता के लिए जूही चावला, और रावण के संवाद आशुतोष राणा की आवाज में होंगे. फिल्म के पोस्टर में राम को धनुष की प्रत्यंचा पर बाण को चढ़ाए हुए दिखाया गया है.

मेहता ने इसे भारत में एनीमेशन फिल्म के इतिहास की बेहतरीन फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि इसमें ऑडियो और वीडियो का शानदार और सफल प्रयोग किया गया है. मेहता का दावा है कि यह फिल्म कम्प्यूटर एनीमेशन और डिजिटल वीडियो के इस्तेमाल का अब तक का सबसे बेहतरीन नमूना साबित होगी.

फिल्म के निर्देशक चेतन देसाई ने बताया कि यह फिल्म पिछले पांच साल की मेहनत का परिणाम है. इसके हर एक दृश्य पर रातदिन मेहनत की गई है और पूरा भरोसा है कि फिल्म बच्चों और बड़ों को भी पसंद आएगी.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें