1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बढ़िया फॉर्म आईपीएल में मिली: पीटरसन

१८ मई २०१०

वेस्ट इंडीज में ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में भारत के लचर प्रदर्शन के लिए भले ही आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हो लेकिन केविन पीटरसन मानते हैं कि सितारों से भरी आईपीएल लीग में खेल कर ही वह फॉर्म में लौटने में सफल हुए.

https://p.dw.com/p/NQTd
केविन पीटरसनतस्वीर: AP

इंग्लैंड की टीम ने जब दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का दौरा किया तो पीटरसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन फिर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले पीटरसन जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए. आईपीएल के बाद भी पीटरसन ने अपना चमकदार प्रदर्शन जारी रखा और इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीतने में मदद की.

Cricket England Australien
तस्वीर: AP

अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को देते हुए पीटरसन ने कहा, "बैंगलोर में मैंने नेट पर घंटों गुजारे और नागपुर में जिस मैच में मैं नहीं खेल पाया वहां भी मैंने करीब डेढ़ घंटे तक अभ्यास किया. मुझसे जितनी मेहनत हो सकती थी मैंने की क्योंकि पिछले एक साल से अपने प्रदर्शन से मैं बेहद निराश चल रहा था."

पीटरसन के मुताबिक उनके लिए यह कहना मुश्किल है कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. "मुझे अच्छा लगता है कि योगदान देने से बड़ी खुशी मेरे लिए कोई नहीं है. जो कुछ भी हमने पिछले दो हफ्तों में हासिल किया है, उसका कोई मोल नहीं." ऑस्ट्रेलिया को हरा कर इंग्लैंड ने ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.

केविन पीटरसन के प्रदर्शन की स्थिरता की वजह से उन्हें ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. पीटरसन ने अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मदद से ही वह अपने खराब समय को पीछे छोड़ पाए हैं. "यह भावुक कर देने वाला है. आपको इस तरह की बातों का आनंद उठाना चाहिए. लेकिन अगर कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट का सहयोग नहीं होता तो मैं शायद यह नहीं कर पाता."

वैसे ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप पीटरसन के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर तो खुशियां लेकर आया ही उन्हें इस चैंपियनशिप के दौरान पिता बनने का गौरव भी हासिल हुआ. पीटरसन एक बेटे के पिता बने हैं और सेमीफाइनल मैच से पहले वह अपने घर गए और परिवार से मिलने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल मैच खेला.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार