1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बजरंगी भाईजान के कायल हुए आमिर

ईशा भाटिया (वार्ता)२० जुलाई २०१५

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बजरंगी भाईजान को सलमान खान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया है. फिल्म ने वीकेंड में ही 102 करोड़ की कमाई कर ली है.

https://p.dw.com/p/1G1cC
Indien Schauspieler Aamir Khan
तस्वीर: AP

आमिर खान ने ट्विटर पर बजरंगी भाईजान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है, "बजरंगी भाईजान देखकर आया. बेहतरीन. सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म. सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय." आमिर ने फिल्म के लेखन की तारीफ भी की है और साथ में एक "खास फिल्म" बनाने के लिए निर्देशक कबीर खान की भी प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार कहानी, बेजोड़ पटकथा, दिल को छूने वाले संवाद. शानदार लेखन. कबीर खान ने सच में एक खास फिल्म बनायी है."

आमिर ने फिल्म में पाकिस्तानी बच्ची का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा की भी तारीफ की, "और वह छोटी बच्ची तो बहुत ही लाजवाब है. वह आपका दिल चुरा लेती है."

17 जुलाई को ईद पर रिलीज हुई बजरंगी भाईजान अपने पहले वीकेंड के दौरान ही 102 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है. सलमान खान की फिल्में अक्सर ईद पर धूम मचाती रही हैं. बजरंगी भाईजान ने पहले दिन 27.25 करोड़, दूसरे दिन 36.50 करोड़ और तीसरे दिन 38.75 करोड़ की कमाई की. बजरंगी भाईजान से पहले इस साल रिलीज हुई फिल्मों में तनु वेड्स मनु रिटर्नस और एबीसीडी 2 ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है.