1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच राष्ट्रपति माक्रों ने की मैर्केल से मुलाकात

१५ मई २०१७

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों पद संभालने के एक दिन बाद बर्लिन पहुंचे और चांसलर अंगेला मैर्केल से मुलाकात की. फ्रेंच जर्मन संबंधों पर जोर देने के अलावा यूरोपीय सुधार उनके एजेंडे पर था.

https://p.dw.com/p/2d14Q
Antrittsbesuch des französischen Präsidenten Macron
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. von Jutrczenka

काम के पहले दिन नये प्रधानमंत्री एदुआर फिलिप को नियुक्त कर माक्रों ने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए बर्लिन को चुना. बार्ता से पहले उनका सैनिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया.

दोनों नेताओं ने संकेत दिया कि यूरो जोन में सुधारों के लिए यदि यूरोपीय संघ की संधियों में बदलाव करना पड़ा तो वे इसके लिए खुले हुए हैं. चांसलर मैर्केल ने कहा, "जर्मन नजरिये से यदि उचित हो तो संधि में संशोधन संभव है." माक्रों ने भी कहा कि इस मुद्दे पर कोई पाबंदी नहीं है.

फ्रेंच राष्ट्रपति ने अपने देश में दूरगामी सुधारों का वादा किया. चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नियोजित आर्थिक और सामाजिक सुधार यूरोप के लिए भी आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Emmanuel Macron in Berlin Antrittsbesuch
तस्वीर: Reuters/F.Bensch

माक्रों ने कहा कि फ्रांस पिछले 30 वर्षों से भारी बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है. उन्होंने इस पर जोर दिया कि उनकी सरकार इस समस्या के समाधान पर ध्यान लगायेगी. उन्होंने कहा कि फ्रांस और जर्मनी ऐतिहासिक घड़ी तक पहुंच गये हैं जहां पॉपुलिस्टों के आगे बढ़ने को रोकने के लिए उन्होंने निकट सहयोग करना होगा.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब फ्रांस में अगले महीने संसदीय चुनाव होने वाले हैं. इसमें निर्दलीय माक्रों अपने लिए संसद में बहुमत जीतने की कोशिश करेंगे ताकि वे अगले पांच सालों में अपने सुधारों को लागू करवा सकें. जर्मनी में भी सितंबर में संसदीय चुनाव होने वाले हैं और यूरोप ब्रेक्जिट सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

दोनों नेताओं की पहले भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान मुलाकात हो चुकी है.

एमजे/एके (एएफपी, डीपीए)

Emannuel Macron Angela Merkel Berlin
तस्वीर: Reuters/F.Bensch