1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस की टीम ने किया अभ्यास सत्र का बहिष्कार

२२ जून २०१०

वर्ल्ड कप खेल रही फ्रांस की पूरी टीम ने अभ्यास सत्र का बहिष्कार किया. कोच की मनमानी के खिलाफ लामंबद हुए खिलाड़ी. राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने फौरन खेल मंत्री से मामले में दखल देने को कहा.

https://p.dw.com/p/Ny7k
फ्रेंच अखबारों में छाया झगड़ातस्वीर: picture alliance / dpa

वर्ल्ड कप के बीच में टीम से निकाले गए स्ट्राइकर निकोलस अनेल्का के समर्थन में रविवार को पूरी फ्रांसिसी टीम उतर आई. कोच रेमंड डोमनिक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए टीम ने रविवार को अभ्यास करने से इनकार कर दिया. खिलाड़ियों ने अपने एक साझा बयान में कहा है, ''फ्रांस की टीम के सारे खिलाड़ी बिना किसी अपवाद के निकोलस अनेल्का को बाहर निकाले जाने के फेडरेशन के फैसले का विरोध करते हैं.'' मीडिया के सामने यह बयान जारी करने के बाद फ्रांसीसी खिलाड़ी स्टेडियम से बिना अभ्यास किए बाहर निकले, बस में बैठे और होटल वापस चले गए.

Thierry Henry
कप्तान थिएरी ऑनरीतस्वीर: AP

खिलाड़ियों की बगावत के बाद कोच और फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन की खासी किरकिरी हो रही है. वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन और बगावत के विवाद के बीच फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन के एक अधिकारी जीन लुई वैलेंटिन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को वैलेंटिन ने कहा, ''मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं शर्मिंदा हुआ हूं और मैं फौरन पैरिस जा रहा हूं.''

विवाद में अब एक नया मोड़ और आ गया है. ऐसी खबरें हैं कि टीम मैनेजमेंट के ही किसी सदस्य ने मीडिया को अनेल्का और कोच के विवाद की जानकारी दी. शुरू में शक वैलेंटिन पर जताया गया. इसके जबाव देते हुए वैलेंटिन की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने सिर्फ ''नहीं, नहीं, नहीं'' कहा.

Frankreich Fußball Nationalspieler Nicolas Anelka
अनेल्का के साथ पूरी टीमतस्वीर: picture alliance / dpa

फ्रांसीसी मीडिया में ऐसी खबरें है कि खिलाड़ियों और कोच डोमनिक के बीच जोरदार अनबन चल रही है. कप्तान थिएरी ऑनरी को डोमनिक पंसद नहीं करते, यही वजह है कि कप्तान होने के बावजूद डोमनिक उन्हें मैचों में उतरने ही नहीं दे रहे हैं. पहले मैच में ऑनरी मुश्किल से 20 मिनट के लिए मैदान पर उतरे, दूसरे मैच में तो वह तैयारी करते ही रह गए. फ्रांस को दूसरे मैच में मैक्सिको ने 2-0 से हराया.

इस बीच फुटबॉल के दंगल पर फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने दखल दिया है. रविवार को सारकोजी ने खेल मंत्री को आदेश दिया कि वह तुरंत विवाद को हल करवाएं. खेल मंत्री से कहा गया है कि वह कप्तान, फुटबॉल फेडरेशन और कोच से बात करें और मामला शांत करवाएं. राष्ट्रपति चाहते हैं कि गुरुवार से पहले ऐसा हो जाए. गुरुवार को फ्रांस का सामना दक्षिण अफ्रीका से है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन