1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन में भी जर्मनी की जीत

२७ जून २०१०

फुटबॉल के साथ रविवार का दिन जर्मनी के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया. फ़ार्मूला 1 के यूरोपियन ग्रां प्री में जर्मन ड्राइवर सबेस्टियन फेटल ने इंग्लैंड के लुईस हैमिल्टन को परास्त कर रेस जीती. बाल बाल बचे मार्क बेबर.

https://p.dw.com/p/O4WI
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

रेल बुल कार पर सवार और पोल पोजीशन से रेस शुरू करने वाले जर्मनी के सेबस्टियन फेटल अंत तक सबसे आगे रहे. स्पेन में वेलेंसिया के ट्रैक पर काफी देर तक रेड बुड के ड्राइवरों की ही चली. पहले नंबर पर फेटल थे और दूसरे पर उन्हीं के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्क बेबर.

लेकिन रेस के दौरान मार्क बेबर एक जबरदस्त हादसे का शिकार हुए. ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी गाड़ी हेइक्की कोवालैनेन से भिड़ गई. पीछे से टक्कर मारने के बाद बेबर कार समेत हवा में उछल गए. काफी देर तक कार के भीतर फंसे बेबर ट्रैक पर रगड़ा खाते हुए बाहर निकले.

Grand Prix von Japan
शुरू से अंत तक आगे रहे फेटलतस्वीर: AP

इस हादसे के बाद सेफ्टी कार ट्रैक पर आ गई. इस मौके का फायदा ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने उठाया. हालांकि नियम तोड़ने के चलते उन्हें पेनल्टी भी हुई लेकिन वह दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए. तीसरे नंबर पर हैमिल्टन के साथ और मैक्लारेन के जेसन बटन रहे. भारतीय कारोबारी विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया के चालक एड्रियान सुटिल छठे स्थान पर रहे. हिस्पानिया टीम के करुण चंडोक टॉप-10 में भी नहीं आ सके.

बहरहाल इस जीत के साथ ही फेटल अब चैंपियनशिप की दौड़ में वापस आ गए हैं. 115 अंकों के साथ वह तीसरे नंबर पर हैं, जबकि हैमिल्टन 127 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. रविवार की जीत के बाद फेटल ने कहा, ''यह अच्छा रहा. काफी सारे अंक मिले. चैंपियनशिप के लिहाज से यह शानदार रेस रही. अब दो हफ्ते बाद होने वाली ब्रिटिश ग्रां प्री की तैयारी करनी है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य