1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करोड़ों फर्जी अकाउंट

५ मई २०१४

लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा है कि विश्व भर में दस करोड़ से अधिक फेसबुक अकाउंट फर्जी हैं और भारत जैसे देशों में इनका प्रतिशत अधिक है.

https://p.dw.com/p/1Btzk
तस्वीर: dapd

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का कहना है कि ऐसे लोग भी हैं जो उनकी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक या उससे अधिक अकाउंट

खोले हुए हैं. एक अनुमान के मुताबिक साल 2013 में फेसबुक के कुल मासिक सक्रिय यूजरों में से 4.3 प्रतिशत से लेकर 7.9 प्रतिशत यूजर नकली अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले हो सकते हैं. फेसबुक की ताजा तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक नकली और फर्जी अकाउंट्स का प्रतिशत भारत और तुर्की जैसे विकासशील देशों में अधिक है. आकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2014 तक साइट पर सक्रिय मासिक यूजरों की संख्या पिछले साल से 15 फीसदी बढ़कर एक अरब 28 करोड़ हो गई है. भारत और ब्राजील के यूजर्स ने बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है.

साल 2013 में सेवा शर्तों का उल्लंघन करके बनाए गए अकाउंट्स का प्रतिशत 0.4 से 1.2 प्रतिशत रहा और किसी संगठन या व्यापार के उद्देश्य से बनाए गए अकाउंट्स का प्रतिशत 0.8 से 2.1 प्रतिशत रहा.

दुनिया भर में रोजाना इस साइट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या जहां मार्च 2013 में 60 करोड़ 65 लाख थी. वहीं मार्च 2014 में बढकर 80 करोड़ 20 लाख हो गई. सभी क्षेत्रों में मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी और कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने वालों की संख्या में गिरावट हुई है.

एए/एएम (वार्ता)