1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेनेल ने खेल गांव का जायजा लिया

२४ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइकल फेनेल ने शुक्रवार को खेल गांव के निरीक्षण के बाद कहा कि हालात में काफी सुधार हुए हैं. आयोजक पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद पर काम पूरा नहीं कर पाए हैं और अब दौ़ड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PLaH
तस्वीर: UNI

फेनेल ने कहा, "दिल्ली में आना अच्छा लग रहा है. पिछली रात मेरे सीईओ माइक हूपर ने मुझे रिपोर्ट दी कि स्थिति बेहतरी की ओर है." फेनेल ने कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी, महासचिव रणधीर सिंह और कॉमनवेल्थ फेडरेशन के सीईओ माइक हूपर के साथ खेल गांव की स्थिति का जायजा लिया. यह खेल गांव अधूरे काम और गंदगी के कारण अंतरराष्ट्रीय मीडिया और देशों की आलोचना का शिकार बना हुआ है.

Indien Flash-Galerie Commonwealth Games Dorf
तस्वीर: AP

इसी अव्यवस्था के कारण शुक्रवार को दिल्ली पहुंची ब्रिटेन की टीम को होटल में रहना पड़ रहा है. दोपहर में फेनेल की कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर से बातचीत होनी है.
"मैं कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के सहयोगियों के साथ हूं और स्थिति स्थिति का जायजा ले रहा हूं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेल गांव में पहुंचे हैं इस समाचार के साथ दिल्ली आना अच्छा लग रहा है. ये खबर भी अच्छी रही कि देर रात इंग्लैंड और वेल्स ने पुष्टी की कि उनके खिलाड़ी जल्द ही दिल्ली रवाना होने वाले हैं. कई देशों के खिलाड़ी दिल्ली की ओर रवाना हो चुके हैं. हमारा काम है सुनिश्चित करना कि सुधार का काम तेजी से खत्म किया जाए." फेनेल का कहना था कि खिलाड़ियों को अच्छा वातावरण मिलना ही चाहिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल