1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेट हुआ कमज़ोर, बढ़ा पाक की ओर

३ जून २०१०

फेट तूफान कच्छ के तट से पहले कमज़ोर पड़ गया है. उसने अपना रुख अब पाकिस्तान की तरफ कर लिया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ओमान के पूर्वी तट पर भी पहुंच सकता है.

https://p.dw.com/p/NgIY
तस्वीर: AP

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ओमान, पाकिस्तान के तट की तरफ मुड़ा है. ओमान के नज़दीक पहुंचने के कारण तूफान कमज़ोर भी पड़ सकता है. वायुमंडल में बदलाब के कारण फेट अगले 24 घंटों में शुक्रवार सुबह ओमान के तट पर पहुंचेगा.

गुजरात के कच्छ के लिए मौसम विभाग ने भारी तूफानी हवाओं के साथ तेज़ बारिश की चेतावनी दी थी. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह कहा कि फेट तूफान अरब सागर में कच्छ से करीब एक हज़ार किलोमीटर दूर है.

मौसम विभाग का कहना था कि इसके बाद तूफान के कमज़ोर पड़ने की संभावना है इसके बाद वह उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ेगा और 5 जून को पाकिस्तान के तट की ओर मुड़ सकता है.

चार की श्रेणी वाला फेट तूफान 210 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ बढ़ा था लेकिन ओमान के तट की ओर बढ़ने से पहले उसके कमज़ोर पड़ने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है.

ओमान के सरकारी टीवी ने जानकारी दी कि पूर्वी तट से लोगों को हटाया जा रहा है क्योंकि वहां 26 फुट ऊंची लहरें उठ रही हैं. ओमान एयरलाइन्स ने पूर्वी तट से लोगों को हटाने के लिए दो उड़ानें रद्द की हैं. ओमान का पूर्वी तट ज़्यादातर उन जहाज़ों का जल मार्ग है जो कि तेल ले जाते हैं.

फेट तूफान की भविष्यवाणी श्रेणी पांच वाले सबसे ख़तरनाक तूफान के तौर पर की गई थी. मीना अल फहल पोर्ट से अभी तक सभी निर्यात सामान्य चल रहा है. और ओमान के गैस निर्यात पर भी कोई असर नहीं पड़ा है.

ओमान के टएलएनजी गैस उत्पादन के संयंत्र पूर्वी हिस्से सुर में हैं जो कि फेट तूफान वाला इलाका है. ओमान और ईरान में 2007 के दौरान आए तूफान में 54 लोगों की मौत हो गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे