1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल वर्ल्ड कपः मंडेला की पड़नातिन की कार दुर्घटना में मौत

११ जून २०१०

मैचों से पहले देश को झटका, नेल्सन मंडेला की पड़नातिन जेनानी की कार दुर्घटना में मौत. उद्धाटन समारोह से लौट रही थी. फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले दो मैच मेज़बान देश और मैक्सिको, फ्रांस और उरुग्वे के बीच.

https://p.dw.com/p/No0M
तस्वीर: AP

रंगारंग समारोह के बाद शुक्रवार से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका में उत्सव, रोमांच, खुशी, भावुकता, उत्साह का माहौल है. आज पहले दो मैच मेज़बान देश दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको, फ्रांस और उरुग्वे के बीच होने वाले हैं.

Flash-Galerie 20. Jubiläum der Freilassung Nelson Mandelas
तस्वीर: AP

पड़नातिन की मौत

इससे पहले एक दुर्घटना ने दक्षिण अफ्रीका को एक झटका दिया जब नेल्सन मंडेला की 13 साल की पड़नातिन ज़ेनानी मंडेला एक कार दुर्घटना में मारी गई. ज़ेनानी ने दो ही दिन पहले अपना 13 वां जन्मदिन मनाया था. इस दुर्घटना में और कोई घायल नहीं हुआ. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.

उम्मीद की जा रही थी कि पहले मैच में नेल्सन मंडेला खराब स्वास्थ्य के बावजूद आ सकते हैं लेकिन अब इसकी संभावना खत्म हो गई है.

नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, जेनानी मंडेला, 13, की कार ओरलांडो स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के उद्धाटन समारोह से लौट रही थी. उस समय ये दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में इसी कार को नुकसान पहुंचा कोई और घायल भी नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही है.मंडेला की पत्नी विनी मंडेला कार में मौजूद नहीं थीं. इससे पहले ख़बरें थी कि दुर्घटना के समय कार में वे भी मौजूद थी.

Flash-Galerie WM Fans
दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको का मैचतस्वीर: AP

32 टीमों के 64 मैच

19वें वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उदघाटन समारोह से पहले स्पेन को छोड़ कर सभी टीमें दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई हैं. करोड़ों लोग वर्ल्ड कप के जुनून का हिस्सा बनने को बेताब हैं. जो दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएंगे, वे टीवी सेट, बड़ी स्क्रीनों, बार, पबों पर ही वर्ल्ड कप मैच देखकर उस रोमांच में खुद को शामिल करने की कोशिश करेंगे.

रोनाल्डो, रूनी, काका, मैसी सहित कई बड़े नामों को फुटबॉल के दीवाने मैदान पर अपनी लय, तेजी, दमखम, कौशल का प्रदर्शन करते देख सकेंगे. कुल मिलाकर 64 मैच होने हैं और फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा.

मेज़बान का मैच

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा भी फुटबॉल को बेहद पसंद करते हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की जनता का शुक्रिया अदा किया है. "देश में न सिर्फ बेहतर सुविधाओं को तैयार किया गया, हमने मानसिक रूप से भी तैयार हैं. पूरा देश इस समय जबरदस्त मूड में है." वुवुज़ेला हॉर्न से लैस दक्षिण अफ्रीका की टीम के प्रशंसक जब अपनी टीम के समर्थन के लिए स्टेडियम की ओर बढ़ेंगे तो ऐसा एहसास होगा मानो पीले और हरे रंग की लहरें आगे बढ़ रही हों.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे