1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर शपथ लेंगे ओबामा

२१ जनवरी २०१३

रविवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके बराक ओबामा आज एक बार फिर से शपथ लेंगे. ओबामा न सिर्फ अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं, बल्कि उनके शपथ को लेकर भी कई कहानियां हैं. देखते हैं इसके कुछ दिलचस्प हिस्से.

https://p.dw.com/p/17NqF
तस्वीर: Reuters

दूसरी बार शपथ

रविवार को छुट्टी का दिन था लेकिन अमेरिकी संविधान के मुताबिक 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी होती है. उन्होंने व्हाइट हाउस में शपथ ली है और सोमवार को कैपिटल हिल्स में शपथ लेंगे.

इससे पहले 2009 में भी बराक ओबामा ने दो बार शपथ ली थी. पहली बार चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने बोलने में कुछ गड़बड़ी कर दी, जिसके बाद ओबामा को दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी. दूसरी बार शपथ ग्रहण समारोह व्हाइट हाउस में हुआ.

फ्रैंकलिन रूजवेल्ट के बाद बराक ओबामा दूसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिन्होंने चार बार शपथ ली है. रूजवेल्ट 1932, 1936, 1940 और 1944 में चार बार अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं. बाद में 1945 में राष्ट्रपति का कार्यकाल दो बार के लिए सीमित कर दिया गया.

Fiskal Klippe Etat Streit Barack Obama Joe Biden Washington USA
तस्वीर: Reuters

दो दो बाइबिल

राष्ट्रपति पद की शपथ के लिए ओबामा दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे. पिछली बार की ही तरह इस बार भी वह अब्राहम लिंकन के इस्तेमाल की गई बाइबिल को सामने रखेंगे. साथ ही दूसरी बाइबिल वह होगी, जो महान अश्वेत नेता मार्टिन लूथर किंग की थी. उनकी धर्मपत्नी मिशेल ओबामा दोनों बाइबिलों को अपने हाथ में एक के ऊपर एक रख कर पकड़ेंगी.

खास कार

ओबामा जिस आलीशान गाड़ी में सवार होकर शपथ लेने आएंगे, उसमें वॉशिंगटन डीसी की नंबर प्लेट होगी. इसमें टैक्स से जुड़ा एक नारा भी लिखा होगा, जिस पर विवाद हो सकता है. अब तक उनकी गाड़ियों में सिर्फ डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सरकार की वेबसाइट ही लिखी होती थी.

शपथ ग्रहण करने के समय अमेरिकी राजधानी का तापमान बहुत कम रहेगा. पारा लगभग चार डिग्री के आस पास होगा, जो रोनाल्ड रेगन के शपथ ग्रहण के बाद सबसे ठंडा दिन होगा. 1961 में जॉन एफ कैनेडी के शपथ ग्रहण समारोह के समय बर्फ हटाने के लिए विशेष मशालें जलानी पड़ी थीं.

Obama spielt Minigolf
तस्वीर: picture alliance / dpa

आलीशान जमावड़ा

हालांकि इस बार बराक ओबामा ने खर्च घटाने के लिए 10 की जगह सिर्फ दो घेरे बनवाने का फैसला किया है. लेकिन बड़े घेरे में करीब 35,000 लोग रहेंगे. यहां स्टीवी वंडर और केटी पैरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. दूसरे घेरे में अमेरिकी सेना के 4,000 जवान होंगे.

कुछ रईस मेहमानों के लिए मंडारिन ओरिएंटल होटल में विशेष राष्ट्रपति सुइट तैयार किए गए हैं. उन्हें चौबीसों घंटे बटलर सेवा प्राप्त है और इसकी कीमत है 60,000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये).

वॉशिंगटन प्रशासन को लगता है कि इस बार करीब आठ लाख लोग शपथ ग्रहण समारोह को देखने आएंगे. पिछली बार करीब 18 लाख लोगों ने इसमें शिरकत की थी.

एजेए/ओएसजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें