1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिटनेस की फांस से बचे तो मिलेगी जीत

९ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली रोमांचक जीत के बाद उत्साह से भरी टीम इंडिया बैंगलोर के मैदान पर दूसरे टेस्ट में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी लेकिन अहम खिलाड़ियों की फिटनेस उसके पांव की बेड़ी बन सकती है.

https://p.dw.com/p/PZwE
लक्ष्मण का खेलना तय नहींतस्वीर: UNI

बैंगलोर में शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट के भी रोमांचक रहने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन छह साल बाद आस्ट्रेलिया से घरेलू मैदान पर जीत का सपना बुन रही टीम इंडिया के लिए घायल खिलाड़ी मुसीबत बन सकते हैं. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट लगने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. पिछले मैच के नायक रहे वीवीएस लक्ष्मण दो दिन से प्रैक्टिस करने नहीं आए हैं और दूसरे टेस्ट में वह खेलेंगे कि नहीं यह कहना फिलहाल मुश्किल है.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, " लक्ष्मण की हालत में पहले से काफी सुधार है, हालांकि वह प्रैक्टिस के लिए नहीं आए, लेकिन हम चाहेंगे कि वह मैच में खेलें हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि वह खेल पाएंगे या नहीं."

तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और जय देव उनादिकाट को टीम में गंभीर और ईशांत की जगह शामिल किया गया है हालांकि आखिरी 11 खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया जाएगा कि नहीं यह अभी तय नहीं है. पीच धीमी रहने के कारण बाद के ओवरों में रनों की रफ्तार बेहद कम रहने की उम्मीद है.

उधर पहले मैच में जीतते जीतते हार चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम हिसाब बराबर करने के लिए बेचैन है. वह जीतने के लिए अपनी जान लगा देंगे. वैसे टीम इंडिया भी तैयार है. धोनी ने कहा," ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में जबरदस्त हमला करेगी क्योंकि वे आसानी से हार नहीं मानते. हम लोग भी उनका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

रिकी पोन्टिग अपने बल्लेबाजों से उम्मीद कर रहे हैं कि वे मेजबान खिलाड़ियों को हराने के लिए थोड़ा और दम दिखाएं. हालांकि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सुरेश रैना की मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी अब भी ज्यादा मजबूत दिख रही है. मोहाली में कुछ खास न कर पाए धोनी भी बैंगलोर में वापसी की कोशिश करेंगे. गंभीर अगर मैदान पर नहीं उतर पाए तो सहवाग मुरली विजय के साथ बल्लेबाजी की शुरूआत करेंगे.

गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसनऔर बेन हिल्फेनहाउस पर एक बार फिर मोहाली की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी. अपनी तेज गेंदों की धार से आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें