1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरवरी में भारत आएंगे ब्रायन एडम्स

१८ नवम्बर २०१०

अगला वसंत जब भारत की फिजा को अपनी बहारों से मदमस्त कर रहा होगा तब महानगरों में रहने वाले युवाओं को मदहोश करने एक फूल विदेश से भी आएगा. 2011 की फरवरी ब्रायन एडम्स को भारत लाएगी.

https://p.dw.com/p/QC9x
ब्रायन एडम्सतस्वीर: AP

ब्रायन एडम्स को अपने सामने गाते देखना बिजली की लपलपाती चमक को आंखों में भरने जैसा है और भारत के युवा इस अनोखे अनुभव से दो चार होने के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं. भारत में सिर्फ दिल्ली या मुंबई ही नहीं हैदराबाद और बैंगलोर में भी ब्रायन एडम्स के शो होंगे. 12 से 16 फरवरी के बीच देश के चारों कोने में ब्रायन का संगीत अपनी सुर लहरियों से युवा दिलों की धड़कन तेज कर देगा.

Bryan Adams Weihnachtshits Flash-Galerie
तस्वीर: AP

15 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वाले ब्रायन को भी भारत में गाने का इंतजार है. वह कहते हैं, "मैं अपने बैंड के साथ भारत जाने का इंतजार कर रहा हूं. वहां मुझे हमेशा से बहुत प्यार मिला है. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं." ऐसा भी नहीं कि ब्रायन को भारत में सिर्फ यहां के लोग ही अच्छे लगे. यह तो सब जानते ही हैं कि एक बार हिंदुस्तानी खाना जिसकी जुबान को छू गया वह हमेशा के लिए उसका मुरीद बन जाता है. अब ऐसे में ब्रायन कैसे बच सकते हैं. तभी तो उन्होंने कहा, "भारत का खाना बेहद लजीज है. मुझे तो हिंदुस्तानी खाने से प्यार हो गया है."

नए एलबम बेयर बोन्स के गानों के अलावा वह अपने पुराने हिट गाने रन टू यू, 18 टिल आई डाई और एवरीथिंग आई डू जैसे गाने भी हिंदुस्तान के लोगों के सामने पेश करेंगे.

पूरे बैंड के साथ एडम्स का यह भारत दौरा नेटसर्फ इंटरटेनमेंट आयोजित कर रहा है. इस कंपनी ने गैरसरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रन के साथ मिल कर कार्यक्रम बनाया है. फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बीवी मना शेट्टी यह संगठन चलाती हैं जो गरीब बच्चों की भलाई के लिए काम करती है. कार्यक्रम से हुई कमाई का एक निश्चित हिस्सा इस संगठन को बच्चों की भलाई के काम करने के लिए दिया जाएगा. मना ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. हमारा सपना एक ऐसे देश का है जिसका हर बच्चा बीमारी, शोषण, अत्याचार और उपेक्षा से मुक्त हो.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें