1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्लास्टिक के पीछे पड़ा हर नागरिक

१३ जनवरी २०१७

द्वीपों पर बसे छोटे से अफ्रीकी देश साओ टोमे और प्रिंसिपे प्लास्टिक के खिलाफ जबरदस्त तरीके से लड़ रहे हैं. वहां हर व्यक्ति प्लास्टिक के पीछे पड़ा हुआ है.

https://p.dw.com/p/2VkzM
Principe Plastik
तस्वीर: DW

"गुड मॉर्निंग, मैं आ रही हूं आपकी प्लास्टिक की बोतलें लेने. आज बोतल बदलने का दिन है. क्या बोतलें इकट्ठा कर ली है?" इन्हीं शब्दों के साथ सीलेन फर्नांडिस मोहल्ले में दाखिल होती हैं. दादी के आंगन मे बहुत सारी बोतलें जमा हो गई हैं. हर कुछ महीने में वो दिन आता है जब वे बोतलों से छुटकारा पा लेती हैं. हर बोतल कीमती है. क्योंकि उसके बदले में पैसा मिलता है.

सीलेन बायोस्फेयर रिजर्व की कर्मचारी हैं. प्लास्टिक के कचरे से निपटने के लिए प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया है. बोतल वापस करने पर एक बढ़िया फ्लास्क मिलता है. हर कोई बोतलों को वापस करने का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेता है. बोतल डिपो पर भीड़ लगी है. सारा दिन ऐसा ही रहता है. लाइन में रहो और इंतजार करो.

सीलेन फर्नांडिस बोतलों को गिनने में मदद करती हैं. वह बायोस्फेयर रिजर्व की टीम में काम करती है. वह बताती हैं कि इन बोतलों में खाने वाला ताड़ का तेल आता है. हर कुछ महीने वे बोतलों को जमा करते हैं. कुल मिलाकर साढ़े चार लाख बोतलें. प्लास्टिक की 50 बोतलें लौटाने पर स्टील की एक बोतल मिलती है जिसे बार बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Principe Plastik
खूबसूरती के लिए मशहूर प्रिंसिपे द्वीपतस्वीर: DW

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर एस्ट्रेला मटील्डे कहती हैं, "हमारे पास 4 टन प्लास्टिक जमा हो गया है, जो साओ टोमे में रखा है. एक ट्रांसपोर्ट कंपनी हमारी मदद कर रही है और प्लास्टिक को मुफ्त में लिस्बन पहुंचाएगी.  हां दो रिसाइक्लिंग कंपनियां इसे लेने को राजी हो गई हैं."

उन्हें खोजना आसान नहीं था. अफ्रीका से आया कचरा कोई नहीं लेना चाहता था. इस अदला बदली का खर्च साल में 30,000 यूरो है और एक साल में उन्हें किसी और दाता की जरूरत होगी. लेकिन उसके लिए नई योजनाएं बन रही हैं.

सीलेन बताती हैं, "हमने एक मशीन खरीदी है, जिसके लिए ऑर्डर चला गया है. वह प्लास्टिक की बोतलों से प्लास्टिक के धागे बनाएगी. उसकी मदद से हम बास्केट या कोई दूसरी चीज बना पाएंगे. ये ठीक रहेगा."

प्रिंसिपे प्लास्टिक के मामले में एक टिकाऊ रास्ता अपनाने की कोशिश कर रहा है. नियमित रूप से तय करना पड़ता है, संतुलन स्थापित करना पड़ता है. द्वीप के करीब 8,000 निवासियों और अफ्रीका के एक अहम और प्रजाति बहुल जंगल की जरूरतों के बीच. चार साल से ये द्वीप यूनेस्को का बायोस्फेयर रिसर्व है. इस सम्मान पर यहां के लोगों को नाज है. स्थानीय निवासी ट्रॉपिकल फल और कोका जैसी चीजों की फसल से जीते हैं.  ये0 पुर्तगीज उपनिवेश की विरासत है.

द्वीप खान पान के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है. बहुत सी चीजें समुद्र होकर आती हैं. बहुत सारा कचरा भी. अधिकारी के पास द्वीप के लिए एक योजना है. 2020 से प्रिंसिपे आने वाली प्लास्टिक की सभी बोतलों और बैग पर टैक्स लगेगा. 

 

वेनेसा फिशर/एमजे