1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोंटिंग के बाद कौन बनेगा कप्तान

६ जनवरी २०११

रिकी पोंटिंग को कप्तानी से मुक्त करने से ज्यादा बड़ा सवाल यह है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. इस सवाल का जवाब बहुत हद तक क्लार्क हैं, लेकिन क्या यह क्लार्क को कप्तान बनाने का उचित समय है?

https://p.dw.com/p/zu4r
तस्वीर: AP

सिडनी टेस्ट का परिणाम अभी आना बाकी है लेकिन यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड टीम पूरी सीरीज के दौरान हावी रही. ऑस्ट्रेलिया जहां अपने अस्तित्व और साख बचाने के संघर्ष करती नजर आई वहीं इंग्लैंड टीम ने हर विभाग में बेहतर खेल दिखाया.

Micheal Clarke
माइकल क्लार्कतस्वीर: AP

दोनों टीमों के खेल स्तर में काफी फर्क रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सीरीज में अपनी टीम में कई बदलाव किए, जबकि इंग्लैंड टीम ने अपना विनिंग कॉम्बिनेशन बरकरार रखा. इस एशेज के बाद बतौर टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग की विदाई के सुर सुनाई देने लगे हैं. वहीं इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का नाम उन कप्तानों की श्रेणी में आ चुका है, जिन्होंने देश के लिए दो बार एशेज जीती हो.

एक कप्तान को इनाम और दूसरे को पद से हटाने की सज़ा. यही जीवन चक्र है. बस बहुत हुआ. पोंटिंग को भी मान लेना चाहिए कि उनका दौर बीत चुका है. पर सवाल केवल इतना भर नहीं है. पोंटिंग के बाद माइकल क्लार्क के कंधे फिलहाल इतने मजबूत नहीं लग रहे हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया की हारी हुई टीम का भार उठा सकें.

क्लार्क अभी फॉर्म में नहीं हैं और बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड इतना प्रभावशाली नहीं है कि उनसे रातोंरात ऑस्ट्रेलिया टीम के दिन बदलने की उम्मीद की जा सके. विश्व कप जैसी बड़ी स्पर्धा सामने है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी टीम के लिए भविष्य की योजनाएं बनाना मुश्किल होगा.

रिपोर्टः एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें