1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पॉप गायिका शकीरा ने की 'गाने की चोरी'

२१ अगस्त २०१४

पॉप दुनिया की मशहूर गायिका शकीरा पर गाना चोरी करने का आरोप है. मामले से म्यूजिक कंपनी सोनी भी मुश्किल में आ गई है. यह फैसला न्यूयॉर्क के जज ने सुनाया है.

https://p.dw.com/p/1Cyaj
तस्वीर: Johannes Eisele/AFP/Getty Images

अमेरिकी जज के मुताबिक शकीरा का गाया हुआ हिट गाना लोका एक डोमेनिकन गाने की चोरी है. उत्तेजक डांस के साथ शकीरा ने इस गाने को कई कार्यक्रमों में गाया है. यह गाना उनके 2010 में रिलीज हुए अल्बम साले एल सोल में शामिल है. न्यूयॉर्क के जज ने फैसला सुनाया है कि कोलंबियाई गायिका शकीरा का यह गाना रामोन आरियास वास्केज के गीत लोका कोन सु टिगुरे की "अवैध कॉपी" है. वास्केज डोमेनिकन रिपब्लिक में आरियास नाम से मशहूर हैं. न्यूयॉर्क के जज एल्विन हेलरस्टाइन ने ये फैसला सुनाया.

एरियास से मिली जानकारी के मुताबिक 1996 से 1998 के बीच उन्होंने एक कैसेट पर ये गाना रिकॉर्ड किया. जून और जुलाई में 11 सुनवाइयों के दौरान एरियास ने अपनी कैसेट अदालत के सामने पेश की और ये गीत गा कर भी सुनाया.

2007 में यह गीत डोमेनिकन गायक एडवर्ड बेलो पोऊ ने एक बार फिर रिकॉर्ड किया. ये कलाकार एल काटा के नाम से मशहूर है. उनका संस्करण काफी हिट रहा. सोनी म्यूजिक के कॉन्ट्रैक्ट में रहे एल काटा ने बाद में दावा किया कि उन्होंने ये गीत खुद बनाया है. शकीरा के अल्बम साले एल सोलो में एल काटा के गाए गीत के दो संस्करण हैं, एक इंग्लिश में और एक स्पेनी में.

एरियास की रिकॉर्डिंग कंपनी मायिम्बा म्यूजिक ने 2012 में सोनी पर कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज किया था. जज ने लोका के स्पेनिश संस्करण को ही कॉपीराइट का उल्लंघन बताया. फिर भी मायिम्बा को मुआवजा तो मिलेगा ही.

शकीरा व्हेनएवर, व्हेनएवर और हिप्स डोन्ट लाई से दुनिया में बहुत मशहूर हुईं. वहीं लोका गीत भी दुनिया में कई लाख बार बिका. इतना ही नहीं गीत के वीडियो पर भी काफी रोष व्यक्त किया गया था.

एएम/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)