1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस और ब्लैक की जोड़ी जीती, रोडिक हारे

२९ मई २०१०

फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स मुकाबलों में लिएंडर पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गई है. भूपति और हूबेर करेंगे फ्रेंच ओपन में अपनी शुरुआत. एंडी रोडिक फ्रेंच ओपन से बाहर. गाबाश्विली से हारकर स्तब्ध.

https://p.dw.com/p/Ncl9
पेस और ब्लैकतस्वीर: AP

भारत के लिएंडर पेस और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक ने मैच को खत्म करने में 59 मिनट लगाए और फ्रांस की पाउलिन पारमेंटियर और मार्क गिक्वेल को 6-3, 6-3 से परास्त किया.

पेस और ब्लैक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस पहले सेट में तीन बार ब्रेक की. वैसे पारमेंटियर और गिक्वेल ने पेस और ब्लैक की सर्विस तोड़ी जरूर लेकिन इस सफलता को बरकरार रखने में वे नाकाम रहे. पहला सेट पेस और ब्लैक ने 6-3 से जीत लिया.

Andy Roddick beim Wimbledon-Finale 2009
एंडी रोडिकतस्वीर: AP

अगले सेट में पेस और ब्लैक फिर हावी रहे और पारमेंटियर और गिक्वेल की जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. दो बार सर्विस ब्रेक करने और अपनी सर्विस सुरक्षित रखने के चलते पेस और ब्लैक ने दूसरा सेट भी बिना किसी मुश्किल के 6-3 से जीत लिया. दूसरे दौर में उनका मुकाबला रेने स्टब्स और रॉबर्ट लिंडेस्टेड और सू वाइ सिह और ब्रूनो सोआरेस के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा.

भारत के महेश भूपति और लिजेल हूबेर को टॉप वरियता मिली हुई है और वह फ्रेंच ओपन में अपनी शुरुआत युंग जान चान और एरिक बुटोरेक की जोड़ी के खिलाफ मैच से करेंगे.

फ्रेंच ओपन में छठी रैंकिंग प्राप्त अमेरिका के एंडी रोडिक को करारा झटका लगा है. रूस के ताइमूराज गाबाश्विली ने शनिवार को रोडिक को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. गाबाश्विली दुनिया के 114वें नंबर के खिलाड़ी हैं लेकिन रोडिक पर वही भारी पड़े. गाबाश्विली ने रोडिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया.

इससे पहले गाबाश्विली किसी ग्रैंड स्लैम में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे. लेकिन अब चौथे दूसरे में उनका मुकाबला स्पेन के डेविड फेरर या ऑस्ट्रिया के यूर्गेन मेल्तेजर से होगा.

शनिवार शाम रोलां गैरॉ कोर्ट पर दूसरी वरियता प्राप्त रफाएल नडाल पांचवे खिताब के लिए अपना सफर जारी रखेंगे और उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया लिएटन हेविट से होना है. हेविट दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके हैं और यह मुकाबला निश्चित रूप से बेहद कड़ा साबित होने की उम्मीद है. सर्बिया के तीसरी वरियता वाले नोवा जोकोविच का मुकाबला रोमानिया के विक्टर होनेचू से होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़