1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जिस शहर से आया था पेरिस हमलावर

ऋतिका राय (रॉयटर्स)१७ नवम्बर २०१५

पेरिस हमलों की जिम्मेदारी भले ही इस्लामिक स्टेट ने ली हो, इसे अंजाम दिया कुछ यूरोपीय देशों के कम उम्र लड़कों ने, जिन पर किसी को पहले से शक नहीं हो सकता था. बेल्जियम के मोलेनबीक से जुड़े हैं मुख्य अभियुक्त के तार.

https://p.dw.com/p/1H728
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand

मोलेनबीक बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर के पास एक उपनगरीय इलाका है. पेरिस हमलों के मात्र दो हफ्ते पहले इसी मोलेनबीक के मेयर ने वहां के एक बार को बंद करवाने का आदेश जारी किया था, जहां कुछ समय पहले ब्रसेल्स पुलिस ने कुछ युवाओं को ड्रग्स का लेन देन करते और डोप करते पकड़ा था. माना जा रहा है कि इस बार के मालिक ने ही पेरिस के एक कैफे में खुद को उड़ा लिया. पेरिस शहर में कई जगहों पर हुए हमलों की ही तरह इस आत्मघाती धमाके की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

बार-कीपर से आत्मघाती हमलावर बना यह युवा ब्राहिम अब्देसलाम अभी रहस्य बना हुआ है. साथ ही उसके छोटे भाई सालाह अब्देसलाम का भी कोई पता नहीं है और वह इस समय यूरोप का मोस्ट वॉन्टेड आदमी है. कुछ ही दिनों पहले तक सालाह भी अपने भाई के उस बार में मैनेजर हुआ करता था. कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने अपना कैफे बेच दिया था.

जांच एजेंसियां इस इलाके में बड़े स्तर पर अभियान चलाए हुए हैं. मुसलमानों के धर्म में अल्कोहल और तम्बाकू की सख्त मनाही है. जाहिर है कि ब्रसेल्स के कैफे में ड्रग्स तक का कारोबार चलने की बात मानने को समुदाय का कोई सदस्य तैयार नहीं. इस कैफे के पास से गुजरते कुछ लोगों से बातचीत में यह साफ जाहिर होता है. 25 साल के नबील का कहना है, "यह चौंकाने वाला है, खासकर जब ये वे लोग हों जिनके साथ आप उठते बैठते हों." नबील उन भाइयों को "आम लड़के" बताता है और कहता है कि "वे उग्र किस्म के नहीं थे...मुझे लगता है कि उन्हें किसी ने सिखाया पढ़ाया है...कोई मास्टरमाइंड जरूर है इस सबके पीछे."

बेल्जियम मीडिया में खबरें आई हैं कि सालाह पांच साल पहले चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उसके साथ जो दूसरा आदमी जेल गया था वह था अब्देलहमीद अबाउद. पेरिस हमलों की जांच कर रहे फ्रेंच जांचकर्ताओं को लगता है कि 28 साल का ये शख्स अब्देलहमीद अब सीरिया में है और वहीं से उसने पेरिस पर हमले के आदेश दिए होंगे. माना जा रहा है कि अब्देलहमीद ही वह शख्स है जो अब "दि बेल्जियन" के नाम से आईएस के लिए इंटरनेट पर प्रचार करता है.

मोलेनबीक के मेयर ने अपने शहर को "कट्टरपंथी हिंसा का प्रजनन स्थल" बताते हुए कहा है कि यहां का युवा बेरोजगारी और भीड़ का शिकार है. बेल्जियम के मंत्री ने इस इलाके को ठीक करने का वादा किया है. आरोपों के घेरे में आए अब्देसलाम भाई बेरोजगार नहीं थे बल्कि ब्राहिम ने मार्च 2013 में बेल्जियम में पैदा हुए एक फ्रेंच नागरिक के तौर पर अपना बार खोलने के लिए आवेदन भरा था.