1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस हमले के मास्टरमाइंड पर दबिश

१८ नवम्बर २०१५

फ्रेंच पुलिस के पेरिस हमलों के मुख्य आयोजक अब्देलहमीद अबाउद को पकड़ने का अभियान 6 घंटे चली आतंकरोधी कार्रवाई के बाद संपन्न हो गया है. पुलिस ऑपरेशन में दो लोगों के मारे जाने और सात के गिरफ्तार होने की खबर है.

https://p.dw.com/p/1H7cP
तस्वीर: Reuters/J. Naegelen

फ्रेंच राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके सॉं देनी में करीब 6 घंटे तक चले पुलिस अभियान में दो जिहादियों के मारे जाने और सात की गिरफ्तारी की सूचना है. सॉं देनी स्थित एक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा पड़ने पर वहां मौजूद एक महिला ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया. फ्रेंच पुलिस पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की धर पकड़ का अभियान चला रही हैं.

इलाके की निवासी 26 वर्षीया स्वतंत्र पत्रकार बापटिस्टे मरी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने सुबह 4 बजे एक धमाका सुना. मरी ने आगे बताया, "इसके बाद दूसरा बड़ा धमाका सुनाई दिया. फिर दो और...इसके बाद करीब एक घंटे तक लगातार गोलियां चलने की आवाजें आती रहीं."

पुलिस को शक था कि इसी अपार्टमेंट में पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड 27 वर्षीय अब्देलहमीद अबाउद छुपा हुआ था, जिसकी पहचान एक मोरक्कन मूल के बेल्जियन के रूप में हुई है. अमेरिकी गुप्तचर सेवा के एक अधिकारी ने अबाउद की पहचान इस्लामिक स्टेट के बाहरी संचालन सेल के एक प्रमुख सदस्य के तौर पर बताई है, जिसकी उन्हें कई महीनों से तलाश है. जांचकर्ताओं का मानना है कि पेरिस हमले से कम से कम आठ लोग सीधे तौर पर जुड़े थे जिनमें से सात को मौके पर ही मार गिराया गया था. एक हमलावर फ्रांस से बेल्जियम की सीमा से होते हुए भाग निकला था.

इसी साल जनवरी में इस्लामी कट्टरपंथियों के जानलेवा हमले की शिकार हुई फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो ने फ्रेंच जीवनशैली पर मार करने वाले ताजा पेरिस हमलों पर टिप्पणी करते हुए अपने नए अंक के मुखपृष्ठ पर कार्टून के माध्यम से खास संदेश दिया है.

पेरिस हमलावरों और आयोजकों को पकड़ने के पुलिस अभियान के चलते यूरोप में हाई एलर्ट है. सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार सुबह एयर फ्रांस की दो उड़ानों का रास्ता बदलवा दिया गया. इसके पहले मंगलवार शाम को हैनोवर में होने वाले जर्मनी और नीदरलैंड्स के मैत्री फुटबॉल मैच को बम होने की अफवाह के कारण रद्द करना पड़ा था.

आरआर/एसएफ (एपी,रॉयटर्स)