1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेपर में कश्मीर पर सवाल पूछे, गिरफ्तार

१० दिसम्बर २०१०

भारत प्रशासित कश्मीर में एक सरकारी लेक्चरर को ऐसा प्रश्न पत्र बनाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें घाटी में हाल ही में हुए आंदोलनों से जुड़े सवाल पूछे गए थे.

https://p.dw.com/p/QUxj
तस्वीर: AP

कश्मीर पुलिस ने बताया कि नूर मोहम्मद बट नाम के यह लेक्चरर एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाते हैं. कश्मीर रेंज के आईजी एसएम सहाय ने कहा, "गांधी मेमोरियल कॉलेज के लेक्चरर नूर मोहम्मद बट को गिरफ्तार कर लिया गया है."

बट ने बीए, बीकॉम और बीएससी के छात्रों के लिए अंग्रेजी का प्रश्न पत्र तैयार किया. इसमें पिछले पांच महीनों के दौरान कश्मीर में अशांत रहे माहौल के बारे में सवाल पूछे गए. एक सवाल था, "क्या पत्थर फेंकने वाले असली हीरो हैं?"

कश्मीर में जून महीने से सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए जो करीब पांच महीने तक जारी रहे. इस दौरान कई नौजवानों को पुलिस और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में एक सवाल अनुवाद का था. छात्रों को एक पैराग्राफ दिया गया था जिसका उर्दू से अंग्रेजी में अनुवाद करना था. इस पैराग्राफ में सुरक्षा बलों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए.

इस प्रश्न पत्र को देखकर छात्रों में सुगबुगाहट होने लगी तो सवाल चर्चा में आ गए. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि यह प्रश्न पत्र नूर मोहम्मद बट ने तैयार किया. इसके बाद पुलिस ने बट को गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें