1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे फ्रैंचाइजी के कोच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्श

६ जुलाई २०१०

इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम सहारा पुणे वॉरियर्स ने अपने कोच के नाम की घोषणा कर दी है. पुणे के कोच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रहे गेऑफ मार्श होंगे जबकि असिस्टंट कोच इंग्लैंड के ऑल राउंडर रहे डेर्मोट रेव होंगे.

https://p.dw.com/p/OBRw
तस्वीर: Fotoagentur UNI

मुख्य और सहायक कोच के नाम की घोषणा करते हुए टीम के मालिक और सहारा इंडिया परिवार के चैयरमैन सुब्रता रॉय ने कहा कि अगले साल के लिए टीम का चुनाव करते समय उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. फिलहाल टीम में कोई खिलाड़ी नहीं है.

रॉय ने पत्रकारों से कहा, "किसी भी टीम के लिए कोच सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. हमें खुशी है कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर गेओफ मार्श सहारा पुणे वॉरियर्स के प्रमुख कोच और इंग्लैंड के ऑलराउंडर रहे डेर्मोट रेव उनके सहयोगी होंगे."
रॉय का कहना था कि उन्होंने कोच के लिए कुल आठ नामों पर चर्चा की थी जिनमें दो भारतीय भी शामिल थे लेकिन इन दोनों के अनुभवों को देखते हुए टीम के फायदे के लिए इन दोनों को चुना गया है.

रॉय का मानना है कि उत्तरप्रदेश ने कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं और वहां कई जूनियर खिलाड़ी भी बहुत प्रतिभाशाली हैं. इसलिए उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. रॉय ने टीम में 35 खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही है.

ऑस्ट्रेलिया के मार्श ने 1985 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं और 1986 से 1999 के बीच 117 वनडे मैच. 1999 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के वे कोच रहे हैं. जबकि 2001 से 2004 के बीच वे जिम्बाब्वे के कोच रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम