1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीट सैंप्रस की ट्रॉफियां चोरी

९ दिसम्बर २०१०

पिछले दौर के शानदार टेनिस खिलाड़ी पीट सैंप्रस की ज्यादातर ट्रॉफियां चोरी हो गईं. सैंप्रस ने 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और फेडरर से पहले रिकॉर्ड उनके नाम ही था. उनका कहन है कि उनके टेनिस इतिहास को चुरा लिया गया.

https://p.dw.com/p/QU1d
14 ग्रैंड स्लैम वाले सैंप्रसतस्वीर: AP

सैंप्रस ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि इन ट्रॉफियों को एक सुरक्षित गोदाम में रखा गया था, जहां से दो डेविस कप ट्रॉफी, छह साल तक टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी बने रहने की ट्रॉफी और ओलंपिक में जीता गया रिंग चोरी हो गया.

सैंप्रस के पास उनके जीते हुए 14 में से 13 ग्रैंड स्लैम हैं. लेकिन उनका कहना है, "मेरा पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब चोरी चला गया. इसके साथ ही मेरा सब कुछ चला गया. इन चीजों का जाना मेरे लिए मेरे टेनिस इतिहास के खत्म होने जैसा है."

सैंप्रस का कहना है कि वे अपनी ट्रॉफियों का दिखावा नहीं करना चाहते हैं. लेकिन वे चाहते थे कि उनके बच्चे उनकी ट्रॉफियां देखें क्योंकि उन्होंने कभी भी सैंप्रस को खेलते हुए नहीं देखा है. उनका कहना है, "अपने बच्चों के लिए इसे रखना मेरे लिए अनमोल था."

अब 39 साल के हो चुके पीट सैंप्रस ने अपने समय के महान खिलाड़ी आंद्रे अगासी को अमेरिकी ओपन टेनिस मुकाबले के फाइनल में हराने के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया. उनकी अभिनेत्री पत्नी ब्रिगेट विलसन से उनके दो बच्चे हैं. सैंप्रस ने दो बार अपना घर बदला है, जिसके बाद उन्होंने इन चीजों को गोदाम में रखवा दिया था.

तीन हफ्ते पहले चोरी की घटना हुई, जिसमें सैंप्रस की ट्रॉफियों के अलावा बहुत कुछ और भी चोरी हुआ है. सैंप्रस का कहना है, "मैं सिर्फ उम्मीद करता हूं कि इसे नष्ट नहीं किया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि शायद इस बारे में किसी को कुछ पता हो."

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा