1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पिता को समर्पित एक बड़ी जीत

१३ नवम्बर २०१२

पिता की बीमारी की चिंता के साथ बेटा टेनिस कोर्ट पर उतरा. फाइनल में मुकाबला रोजर फेडरर से था. खुशखबरी से पिता में कुछ जान भी फूंकनी थी. एटीपी वर्ल्ड टूर जीत कर नोवाक जोकोविच ने यह भी कर दिखाया.

https://p.dw.com/p/16hhp
तस्वीर: Reuters

भारी मुश्किलों के बाद एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंचे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6 7-5 से हराया. लंदन में मिली यह बड़ी जीत जोकोविच ने अपने पिता को समर्पित की, "यह एक शानदार साल रहा. कोर्ट के बाहर यह साल बहुत कठिनाइयों से भरा रहा. खास तौर पर इस टूर्नामेंट में ऐसे वक्त में आना जब मेरे पिता अपनी सेहत के लिए लड़ रहे हैं, इससे मुझे काफी ताकत मिली. मैं उन्हीं के लिए खेलना चाहता था, इसीलिए मैंने हर मैच में कड़ी मेहनत की, खास तौर पर आज रात के मैच में, यह खिताब उनके लिए है."

जोकोविच के पिता काफी बीमार हैं. उन्हें सांस से जुड़ी परेशानी है. लंदन में टूर्नामेंट के दौरान जोकोविच हर दिन कई घंटे फोन पर बिता रहे थे. रोज वह पिता की सेहत के बारे में जानकारी लेते रहे. टूर्नामेंट में जिस तरह वह खेले उससे वाकई ऐसा लगा कि वह खिताब जीतने की जिद करके आए हैं. राउंड रॉबिन में उन्होंने सभी मैच जीते.

Tennis ATP Finale Novak Djokovic
एटीपी वर्ल्ड टूर ट्रॉफी के साथ जोकोविचतस्वीर: Reuters

सोमवार रात खेले गए फाइनल में जोकोविच पहले सेट में 0-3 से पीछे थे. इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और मैच जीत लिया. साल का आखिरी खिताब जीतने के बाद 25 साल के सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, "भले ही 2011 करिश्माई था लेकिन इस साल मैं बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा संतुष्ट महसूस कर रहा हूं." बीते दो एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले फेडरर ने शानदार खेल के लिए जोकोविच को बधाई दी. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी फेडरर ने कहा, "मुझे थोड़ा दुख भी है क्योंकि मैं दो बार बढ़त बनाए हुए था."

एटीपी वर्ल्ड टूर के साथ ही इस साल के टेनिस के सभी बड़े मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 2012 टेनिस के लिहाज रंग बिरंगा रहा. साल का पहला ग्रैंड स्लैम जोकोविच ने जीता. फ्रेंच ओपन रफायल नडाल की झोली में आया. विम्बलडन रोजरर फेडरर के नाम रहा तो यूएस ओपन जीतकर पहली बार एंडी मरे भी ग्रैंड स्लैम विजेता बन गए.

अब करीब महीने भर का आराम है. 2013 के आगाज के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी होने लगेगी. घुटने की चोट से उबर रहे स्पेन के नडाल को भी उम्मीद है कि मेलबर्न में वह खेल सकेंगे. नडाल जून से ही टेनिस कोर्ट से बाहर हैं. लंबे समय से खेल से दूर रहने की वजह से राफा रैकिंग में भी चौथे नंबर पर लुढ़क गए हैं. पहले स्थान पर जोकोविच, दूसरे नंबर पर फेडरर और तीसरे पायदान पर एंडी मरे हैं.

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें