1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक महिला: "सुषमा काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं"

२८ जुलाई २०१७

आसिफ को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की जरूरत थी. उन्होंने ट्विटर पर सुषमा स्‍वराज से मदद की गुजारिश की. सुषमा के तुरंत जवाब देने और मदद के आश्वासन मिलने पर पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की.

https://p.dw.com/p/2hJ6m
Indien Sushma Swaraj in Neu-Delhi
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Kishore

"सुषमा स्वराज मैं आपको क्या कहूं? सुपरवूमेन? भगवान? आपकी उदारता को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं." यह बात भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाली एक महिला हिजाब आसिफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए लिखीं.

दरअसल हिजाब आसिफ को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की जरूरत थी. उन्होंने ट्विटर पर सुषमा स्‍वराज से मदद की गुजारिश की. सुषमा ने जवाब दिया और उसका नतीजा यह हुआ कि इस्‍लामाबाद में भारतीय उच्‍चायोग ने आसिफ के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "मैडम हम इस मसले पर गौर कर रहे हैं और आश्‍वस्‍त करते हैं कि जल्‍दी ही इस पर कार्यवाही होगी."

इस पर हिजाब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऐसी तारीफें की कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. हिजाब ने सुषमा स्‍वराज को टैग करते हुए कहा, ''आपके लिए यहां से बेहद प्‍यार और आभार...काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता!''

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उससे सभी लोग हमेशा ही प्रभावित रहते हैं. आये दिन कोई ऐसा ट्वीट सामने आता है जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान से वीजा के लिए सुषमा स्वराज को टैग करके लोग उन्हें अपनी परेशानियां बताते हैं.

हिजाब से पहले हाल ही में मुंह के एक गंभीर ट्यूमर से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिक फैजा तनवीर ने इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी. तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती थीं. इसके अलावा पाकिस्तान के सईद अयूब ने भी सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा था कि वह अपने पिता का भारत में लीवर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं. उनके मुताबिक, "मैंने आधी से ज्यादा संपत्ति भी बेच दी है, लेकिन हमें मेडिकल वीजा नहीं मिल रहा है."