1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक टीम के प्रबंधक सईद पद छोड़ देंगे

२७ अगस्त २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रबंधक यावर सईद इंग्लैंड दौरै के बाद अपने पद से हट जाना चाहते हैं. सईद पिछले 26 पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हैं. इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान का इरादा सीरीज ड्रॉ करने का है.

https://p.dw.com/p/OxSS
तस्वीर: AP

सईद का कहना है, "मैं सोचता हूं कि इस फील्ड में 26 साल और कई टीमों के प्रबंधन, साल में इतने सारे टूर करना. मुझे अब कुछ और करने की जरूरत है. इंग्लैंड टूर के बाद मैं प्रबंधक के पद से इस्तीफा दे दूंगा. ये दौरा खत्म होने के बाद ही मैं अपनी मंशा बोर्ड के अध्यक्ष को बताऊंगा कि मैं कुछ और करना चाहता हूं और अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहता हूं."

लेकिन सईद का कहना है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज़ बट उन्हें पद पर बने रहने को कहेंगे तो वे इनकार नहीं कर सकेंगे. "अगर एजाज बट चाहेंगे कि मैं पद पर बना रहूं तो एक पुराने दोस्त की हैसियत से मैं उन्हें मना नहीं कर सकता और अगर वो पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई का हवाला देकर कहते हैं तो मैं उनकी बात सुनूंगा. लेकिन मैं उन्हें इस बात पर मनाने की कोशिश करूंगा कि इस्तीफा देने का ये सही वक्त है."

Ijaz Butt Pakistan Cricket
अब बट ही लेंगे फैसलातस्वीर: AP

पाक टीम के मैनेजर पर आरोप लगे थे कि वे यूनुस ख़ान को हटाने के लिए टीम में कुछ लोगों को भड़काया. इन आरोपों से दुखी सईद का कहना है, "मैं निजी तौर पर यूनुस के खिलाफ नहीं हूं. हमारे संबंध अच्छे हैं. मैं नहीं जानता कि ये आरोप आए कहां से. लोगों को ये समझना चाहिए कि खिलाड़ियों के चयन में मेरा कोई हाथ नहीं होता. अगर यूनुस टीम में नहीं हैं तो ये मेरा फैसला नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं यूनुस का सम्मान करता हूं और अगर बोर्ड के लोग भी ऐसा सोचते हैं तो उन्हें फिर से टीम में आने से मुझे खुशी होगी. मेरे लिए सभी खिलाड़ी एक जैसे हैं और मुझे सबके साथ समान व्यव्हार करना है."
सईद ने कहा कि वे इस साल भी प्रबंधक इसलिए बने हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हालात कुछ ऐसे बन गए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बोर्ड ने कहा कि वे टीम की हालत ठीक करना चाहते हैं और सही अनुशासन भी. मुझे टीम का मैनेजर बनने के लिए कहा गया. मुझे लगा कि ये मेरा कर्तव्य है कि टीम फिर सही रास्ते पर चले.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर अब्दुल रक़ीब टीम के प्रबंधक थे. लेकिन अनुशासनहीनता और ग्रुपिंग के मामले के कारण बोर्ड ने कार्रवाई की. उस समय बोर्ड में यावर सईद भी थे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम