1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में 42 आतंकी ट्रेनिंग कैंप

२१ अक्टूबर २०१०

भारत के सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को खुलासा किया कि पाकिस्तान में कुल 42 आतंकी शिविर सक्रिय हैं और पाकिस्तानी कश्मीर में नए आतंकवादी शिविर बने हैं. कहा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध पर बहुत खर्च कर रहा है.

https://p.dw.com/p/Pjxa
वीके सिंहतस्वीर: UNI

जनरल सिंह ने कहा कि अब भारत के खिलाफ युद्ध के लिए महिलाओं को भी तैयार किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में जनरल सिंह ने कहा कि घुसपैठ हाल ही में बढ़ गई है. पाकिस्तानी कश्मीर में करीब 600 आतंकी लॉन्च पैड्स पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध युद्ध के लिए बहुत खर्च किया है. वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहा है बल्कि उन्हें रणनीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

Terrorismus Camps Afghanistan
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

जनरल वीके सिंह ने कहा, "अभी 42 आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पाकिस्तान और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में मौजूद हैं. प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नए शिविर भी शुरू हुए हैं जहां आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है."

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान ने वादे के मुताबिक भारत के खिलाफ सक्रिय आतंकी गुटों पर कोई कार्रवाई की है, जनरल सिंह ने कहा, "यह आंका गया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और पूरी संभावना है कि आतंकी ढांचा आने वाले दिनों में भी इसी तरह से बना रहेगा."

सेना प्रमुख ने खुलासा किया कि आतंकी गुटों का पाकिस्तानी कश्मीर में पूरा ढांचा तैयार किया गया है और उन्हें रिहायशी सुविधाएं और अस्थाई प्रशिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन जगहों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह नियंत्रण रेखा पर और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस पास हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें