1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में मजार पर धमाका, 72 की मौत

१६ फ़रवरी २०१७

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक सूफी मजार पर हुए धमाके में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं और लगभग 150 घायल हुए हैं. इस हफ्ते पाकिस्तान में एक के बाद एक कई हमले हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2XiZJ
Pakistan Schrein Lal Shahbaz Qalander in Sehwan
तस्वीर: picture alliance / dpa

गुरुवार को सिंध प्रांत की राजधानी कराची से 200 किलोमीटर दूर सेहवान कस्बे में सूफी संत शाहबाज कलंदर की मजार पर धमाका हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शब्बीर सेथार ने स्थानीय अस्पताल से समाचार एजेंसी रॉयटर्स को फोन पर बताया कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, "कम से कम 72 लोग मारे गए हैं और 150 घायल हुए हैं." 

घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. सेना का कहना है कि मदद के लिए सैनिकों को भी भेजा जा रहा है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर मजार में दाखिल हुआ और उसने श्रद्धालुओं के बीच पहुंच कर खुद को उड़ा लिया. उस वक्त वहां बहुत भीड़ थी. 

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकवादी संगठन की समाचार एजेंसी आमाक की वेबसाइट के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने मजार पर जमा शियाओं को निशाना बनाया है. 

एके/एमजे (एएफपी, एपी)

देखिए पाकिस्तान में दहशत के साए