1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में गुजारिश पहले दिखाने से भड़के देसी वितरक

२५ नवम्बर २०१०

पाकिस्तानी सिनेमा हॉल मालिकों ने दो दिन पहले ही गुजारिश दिखाकर भारतीय वितरकों को नाराज कर दिया है. पहले दोनों देशों में फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में फिल्म पहले ही रिलीज हो गई.

https://p.dw.com/p/QHuW
तस्वीर: UNI

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों कं मुताबिक सिनेमा हॉल मालिकों के पास ईद के मौके पर दिखाने के लिए कोई अच्छी फिल्म नहीं थी तो उन्होंने गुजारिश को दो दिन पहले ही पर्दे पर उतार दिया. पाकिस्तानी अखबार डेली एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि भारतीय वितरकों ने, "चिंता जताते हुए पाकिस्तानी वितरकों से पूछा है कि भारत में रिलीज होने से पहले ही गुजारिश को पाकिस्तान में रिलीज कैसे कर दिया गया." भारतीय सिने जगत भी इस फिल्म के रिलीज होने का काफी दिनों से इंतजार कर रहा था. रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की अदाकारी वाली इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी शुरुआत की है और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन लगातार बढ़िया जा रहा है इसलिए मामले ने ज्यादा तूल नहीं पकड़ा.

परंपरा यह है कि कोई भी भारतीय फिल्म भारत से पहले पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाती. हालांकि पाकिस्तान वितरकों का मानना है कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी हो सकती है लेकिन ऐसा होना कानूनी रूप से जरूरी नहीं है. फिल्म वितरक जहान्जेब बेग कहते हैं, "पाकिस्तान में गुजारिश को पहले रिलीज कर देने की वजह से भारतीय वितरकों से कोई विवाद नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान में रिलीज की तारीख पर आपत्ति जताने का उन्हें कोई कानूनी हक नहीं है."

बेग ने कहा कि भारत में भी दीवाली जैसे त्यौहारों के मौके पर फिल्में रिलीज की जाती हैं. पाकिस्तान में यही मौका ईद का होता है. बेग के मुताबिक," पाकिस्तान वितरकों ने जिनसे ये फिल्म खरीदी है, केवल वही इस फिल्म को रिलीज करने की तारीख पर विरोध जता सकते हैं. दुबई और दूसरे देशों के फिल्म वितरकों या सिनेमा हॉल मालिकों को इसके बारे में बोलने का कोई हक नहीं. हां फिल्म निर्माता जरूर विरोध कर सकता है."

पाकिस्तान के फिल्म वितरक संगठन के अध्यक्ष जोराएज लाशारी ने कहा, "ये अकेला मामला है और मुमकिन है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा. फिल्म हमारे पास थी और हम ईद के मौके पर उसे दिखाना चाहते थे तो दिखा दी."

दोनों देशों में एक साथ रिलीज होने वाली अगली फिल्म है ब्रेक के बाद. इमरान खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें