1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने बनाए 267, भारत को बनाने हैं 268

१९ जून २०१०

एशिया कप में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य है. पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन पर आउट हो गई. कामरान अकमल और सलमान बट ने अर्धशतक लगाए. प्रवीण कुमार को तीन विकेट मिले.

https://p.dw.com/p/NxSr
कामरान अकमलतस्वीर: AP

भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 10 महीने बाद वनडे क्रिकेट मैच हो रहा है. दोनों ही टीमों के लिए यह एक अहम मैच है. भारत जीता तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान हारा तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

Sri Lanka - Indien Cricket
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इस फैसले को बहुत सही नहीं साबित होने दिया. सलामी बल्लेबाजों ने कछुए की गति से स्कोरिंग शुरू की. इमरान फरहत और सलमान बट बल्ला चलाने से पहले दस बार सोच रहे थे.

फिर भी इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़ दिए और पाकिस्तान को एक मजबूत शुरुआत मिल गई. इसके बाद इमरान भज्जी की गेंद पर वीरू को कैच थमा बैठे.

लंबे अर्से बाद पाकिस्तानी टीम में लौटे सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने बट के साथ पारी बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह भी कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. 39 रन बनाने के बाद मलिक आउट हो गए. सलमान बट दूसरे छोर पर लगातार रन जुटा रहे थे. लेकिन मलिक के आउट होने के बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 146 रन पर तीसरा विकेट गिर गया.

बाद में प्रवीण कुमार ने दो विकेट जल्दी जल्दी लेकर पाकिस्तान को थोड़ा दबाव में डाला. लेकिन तब तक क्रीज पर कामरान अकमल आ चुके थे. उन्होंने तेजी से बल्ला भांजना शुरू किया और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे. अकमल ने सिर्फ 41 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन जोड़ डाले.

लेकिन इसके बाद कोई और बल्लेबाज नहीं टिक पाया और पाकिस्तान की पूरी पारी 50वें ओवर में 267 रन बना कर आउट हो गई. भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीता है और इस जीत के साथ वह फाइनल में जगह बना सकता है. पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है और उसके लिए इस मैच की जीत बहुत मायने रखती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ए जमाल

संपादनः एस गौड़