1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने नसीरुद्दीन शाह का लोहा माना

२ दिसम्बर २०१२

पाकिस्तान के लाहौर ने भारतीय अदाकार नसीरुद्दीन शाह का खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. उन्होंने इस्मत चुगतई की कहानी घरवाली पर आधारित नाटक में हिस्सा लिया.

https://p.dw.com/p/16uOh
तस्वीर: AP

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे यादगार शो रहा. यह नाटक मशहूर शो इस्मत आपा के नाम का एक हिस्सा है." यह कार्यक्रम शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया गया है.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "पूरी जिंदगी मैं नाटक और फिल्में करता रहा हूं लेकिन जो मुझे लाहौर में दर्शकों ने प्यार और तारीफ दी है वह मुझे दुनिया में कहीं और नहीं मिला." पत्नी रत्ना पाठक शाह और बेटी हीबा शाह के साथ उन्होंने अल्हम्र आर्ट काउंसिल में शो पेश किया.

नसरुद्दीन शाह के चाहने वाले, फैज अहमद फैज के फैन्स और इस्मत चुगतई को पसंद करने वाले लोग इस शो में मौजूद थे. शाह परिवार ने चुगतई की कहानी छुई मुई, मुगल बचा और घरवाली पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए. यह सभी नसीरुद्दीन शाह के निर्देशन में थे.

हालांकि कहानियां अलग अलग हैं, लेकिन सभी महिलाओं से जुड़ी हुई और महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज के व्यवहार को दिखाने वाली हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने नाटकों के बारे में बताते हुए कहा, "मैं इन नाटकों के जरिए उपमहाद्वीप के महान लेखकों को श्रद्धांजली देना चाहता हूं और इसलिए भी कि नई पीढ़ी को उनकी शानदार लेखनी का परिचय करा सकूं."

शाह ने कहा कि कहानियों को नाटक में बदलते समय एक भी शब्द नहीं बदला गया है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि चुगतई का लेखन कई भाषाओं में अनुवादित है लेकिन उनके अपने देश में उन्हें किनारे कर दिया गया है. "यहां के लोगों में उनकी एक ही कहानी मशहूर है और वह है लिहाफ, जो कि आक्रामक है."

Naseeruddin Shah, Indischer Schauspieler, Biennale 2006
तस्वीर: DW

हीबा शाह पहले नाटक छुई मुई में आई. इसमें एक ऐसी महिला की कहानी है जिसके जीवन का इकलौता उद्देश्य गर्भवती होना था. दूसरे नाटक मुगल बचा में देखा जा सकता है कि पुरुष अपनी पत्नी के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं.

शो के बाद नसीरुद्दीन शाह ने पत्रकारों से कहा कि वह पाकिस्तान फिल्म उद्योग को फिर से खड़ा होता देखना चाहते हैं. शाह ने दो पाकिस्तानी फिल्मों, खुदा के लिए और जिंदा भाग में काम किया है जो जल्दी ही रिलीज होने वाली है.

एएम/एमजी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें