1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में भी हराया

७ जुलाई २०१०

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. सलमान बट की वक्त पर खेली गई अच्छी पारी और मोहम्मद आमेर की बढ़िया गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से मात दी. सीरीज 2-0 से जीता.

https://p.dw.com/p/OCC1
अकमल ने बनाए सबसे ज्यादा रनतस्वीर: AP

पहले मैच में जीत के बाद जोश के साथ दूसरा मैच खेलने उतरी पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर ही ढेर हो गई.

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. सलमान बट ने 31 और उमर अकमल ने 25 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. हालांकि पाकिस्तान का पहला विकेट पहले ओवर की चौथी बॉल पर ही गिर गया था, जब शाहजेब हसन डेविड हसी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. उन्होंने कोई रन नहीं बनाया. इसके बाद सलमान बट ने कामरान अकमल के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. दोनों ने 60 रन की पार्टनरशिप की. सातवें ओवर में जब बट आउट हुए, तो पाकिस्तान करीब 9 रन की औसत से 61 रन बना चुका था.

इसके बाद हालांकि पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे, लेकिन रनों की गति ठीकठाक बनी रही. इस तरह शाहिद अफरीदी की टीम 9 विकेट खोकर 162 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए नैनेस और कीफे ने 3-3 विकेट लिए. हसी और जॉनसन को एक-एक विकेट मिला.

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन उनका पहला ही विकेट इस शुरुआत के मजबूत होने से पहले गिर गया. दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर जब वॉर्नर आउट हुए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 रन था और इसमें बहुत बड़ा योगदान क्लार्क का था क्योंकि वॉर्नर एक ही रन बना सके.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और चौथे ओवर में भी एक-एक झटका लगा. पहले 22 के कुल स्कोर पर टिम पेन बिना खाता खोले और फिर 33 के स्कोर पर क्लार्क 30 रन बनाकर पविलियन लौट गए. इसके बाद होप्स और हसी ने पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने टिक कर खेलते हुए स्कोर को 12वें ओवर में 83 तक पहुंचाया. यहां होप्स खुद पर नियंत्रण खो बैठे और शाहिद अफरीदी की घूमती हुई बॉल को विकेट के बाहर आकर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए.

यहां से मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकलता दिखाई देने लगा क्योंकि उनके विकेट लगातार गिरते जा रहे थे. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल को आखिरी ओवर तक ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन पाकिस्तान के स्कोर से वे पार नहीं पा सके. 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जब शॉन टेट रन आउट हुए, तब तक पाकिस्तान के फैन्स अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमेर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. शाहिद अफरीदी ने दो जबकि शोएब अख्तर, सईद अजमल और उमर गुल ने एक-एक विकेट लिया. अब पाकिस्तान को इंग्लैंड में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल