1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को क्लिंटन की चेतावनी

९ मई २०१०

अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर आने वाले दिनों में किसी आतंकवादी साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए, तो इसके बेहद गंभीर परिणाम होंगे. न्यू यॉर्क में विफल आतंकी हमले के बाद क्लिंटन ने यह बात कही.

https://p.dw.com/p/NJFw
क्लिंटन की चेतावनीतस्वीर: AP

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हालांकि पाकिस्तान की प्रशंसा भी की और कहा कि उस देश ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अच्छा सहयोग दिया है, पर उसे अभी बहुत कुछ और करना है.

क्लिंटन ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा, "हमने इस बात को बेहद साफ कर दिया है कि इस तरह के हमलों के तार अगर पाकिस्तान से जुड़े पाए गए तो इसके बेहद गंभीर परिणाम होंगे." हाल ही में अमेरिकी शहर न्यू यॉर्क में आतंकवादी हमले की कोशिश करने के आरोप में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक फैसल शहजाद को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का रवैया बदला है. उन्होंने कहा, "हमें बेहतर सहयोग मिल रहा है और यह पाकिस्तान सरकार के रवैये में एक सकारात्मक बदलाव है. लेकिन हम और चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हमें और सहयोग मिलेगा." क्लिंटन का यह इंटरव्यू रविवार को प्रसारित किया जाएगा.

Faisal Shahzah / New York / vereiteltes Attentat
पकड़ा गया फैसल शहजादतस्वीर: AP

आरोप है कि फैसल शहजाद ने न्यू यॉर्क के टाइम्स स्कैवर में एक कार में बड़ा लेकिन कमजोर बम रखा था, जिसमें विस्फोट नहीं हो पाया. उसे सोमवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अमेरिका से विमान पकड़ कर भागने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान के एक रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी का 30 साल का बेटा फैसल अब अमेरिका में आतंकवाद से जुड़े पांच अहम आरोपों का सामना कर रहा है.

फैसल से पूछताछ के दौरान कई कड़ियां खुल रही हैं. अमेरिकी मीडिया का दावा है कि उसके तार मुंबई के आतंकवादी हमलों से भी जुड़े हो सकते हैं और कुछ चरमपंथियों के साथ उसके पारिवारिक रिश्तों की बात भी सामने आ रही है. इस बीच, अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट दी है कि एफबीआई की एक टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है, जो वहां जांच का काम कर रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल