1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के सामने खड़ी है शर्मनाक हार

८ अगस्त २०१०

बर्मिंघम टेस्ट में दो दिन में ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान की हालत खस्ता कर दी. पहली पारी में 72 के शर्मनाक स्कोर पर आउट होने के बाद पाकिस्तान को दूसरी पारी में भी झटके लगने शुरू हुए. दो दिन के खेल में अब तक 21 विकेट धड़ाम.

https://p.dw.com/p/OekC
तस्वीर: AP

पहले टेस्ट की पहली पारी में 80 और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 72. पाकिस्तानी टीम आए दिन खराब प्रदर्शन के नए नए रिकॉर्ड बना रही है. ट्रेंट ब्रिज के बाद बर्मिंघम टेस्ट में भी टीम की हालत खस्ता हो गई है.

हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन कर इंग्लैंड की टीम को भी जल्द ही धराशाई कर दिया. शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 251 पर खत्म हो गई. लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम को पाकिस्तान पर 179 रन की बढ़त हासिल हो गई.

Stuart Broad feiert nach einem Tor im Spiel Pakistan gegen England
ब्रॉड और एंडरसन को चार-चार विकेटतस्वीर: AP

इंग्लैंड की ओर से जोनाथन ट्रॉट और केविन पीटरसन ने जोरदार बल्लेबाजी की. ट्रॉट ने 55 और पीटरसन ने 80 रन बनाए. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का जादू चला. जिस विकेट पर तेज गेंदबाज खूंखार साबित हो रहे थे वहां अजमल ने इंग्लैंड के पांच विकेट गिरा दिए. उन्होंने पीटरसन को अपना पहला शिकार बनाया और फिर मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी.

लेकिन इंग्लैंड के 251 रन बनाते ही पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गईं. बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से टीम अब एक और हार के सामने खड़ी है. दूसरी पारी में भी वह कप्तान सलमान बट्ट का विकेट खो चुकी है. स्कोर बोर्ड में एक विकेट के नुकसान पर अब तक सिर्फ 19 रन जुड़ पाए हैं. यानी पाकिस्तान अब भी 160 रन पीछे हैं और पूरे तीन दिन का खेल बचा है.

पहला टेस्ट साढ़े तीन दिन में खत्म हो गया था. दूसरा टेस्ट भी बहुत लंबा खिंचता नहीं दिखाई दे रहा है. परिणाम भी तयशुदा ही माना जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा