1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली

२१ जुलाई २०१०

लीड्स में हो रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ़ 88 रनों पर ढह गई है. इसके जवाब में पहले दिन के अंत में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बनाए हैं.

https://p.dw.com/p/OQvu
अब पाक बल्लेबाज़ों की बारी है.तस्वीर: AP

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ बिल्कुल टिक नहीं पाए. मोहम्मद आमेर को 11 ओवरों में 20 रनों पर 3 विकेट मिले. मोहम्मद आसिफ़ को भी 10.1 ओवरों में 3 विकेट मिले, जिनके लिए उन्हें 30 रन देने पड़े. उमर गुल ने दो विकेटों के लिए 9 ओवरों में सिर्फ़ 16 रन दिए. उमर आमीन भी 7 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.

ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा लांघ सके, जिनमें से सबसे अधिक स्कोर विकेटकीपर टिमोथी पेन का था, 17 रन. नार्थ 16, कैटिच 13, और स्मिथ 10 रन बनाकर पैविलियन वापस लौट गए. ज़ाहिर है कि सर्वोत्तम व्यक्तिगत स्कोरों के इस नज़ारे के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी 33.1 ओवरों में ही सिमट गई. तेज़ रन बनाने को मशहूर कंगारू टीम अपने 88 रन 2,65 की औसत के साथ बटोरे.

ऐशेज़ से पहले इस पारी को ऑस्ट्रेलिया के लिए एक करारे तमाचे के रूप में देखा जा रहा है. टेस्ट मैच में एक दिन के खेल को अगले दिनों में बदला जा सकता है. देखना है कि पाकिस्तान की पहली पारी की बढ़त कितने रनों की होती है. दस चौकों के साथ 15 ओवरों में 64 रन बनाते हुए एक अच्छी नींव डाली जा चुकी है. इमरान फ़रहत 20 और कप्तान सलमान बट्ट 38 रनों पर खेल रहे हैं.

अफरीदी के टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद सोचा जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम संकट में है. अगर संकट का यह नतीजा होता है, फिर पाकिस्तान को ऐसे संकटों की ज़रूरत है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार